/hastakshep-prod/media/post_banners/vKkz5qsz72NkCVjRJRL5.jpg)
#आओ_मोदी_चौराहे_पर : नोटबंदी की पुण्यतिथि पर ट्विटर ट्रेंड
नई दिल्ली, 08 नवंबर 2019. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी की आज पुण्यतिथि है। नोटबंदी की पुण्यतिथि #आओमोदीचौराहे_पर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
राजनीतिक विश्लेषक रवि श्रीवास्तव ने ट्वीट किया
“8 नवम्बर का काला दिन
"आज रात 12बजे के बाद से आपके घरों में छुपे हुए 1000, अर 500 ₹के नोट केवल कागज का टुकड़ा रह जाएंगे " -
@narendramodi
वो डरावनी आवाज़ जिससे 144 देशवासी जान से हाथ धो बैठे , धंधे बंद हो गए ,शादियां टूट गईं आज भी बेशर्मी से वोट मांग रही है।“
पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने ट्वीट किया,
हालांकि सरकार को लगता है कि भूल हो गई है, आइए आज से 3 साल पहले भारतीय अर्थव्यवस्था पर शुरू की गई सर्जिकल स्ट्राइक का जश्न मनाएं जिसने इसे विनाशकारी प्रभाव से प्रभावी रूप से नष्ट कर दिया। बधाई हो पी.एम.”
पत्रकार गुरप्रीत गैरी वालिया ने ट्वीट किया,
“#आओमोदीचौराहे_पर
जो जो मिलना चाहता है RT करे ?
#DeMonetisationDisaster”
कर्नाटक के कनकपुरा विधायक व कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया,
“आर्थिक रूप से, विमुद्रीकरण ने भारत के छोटे पैमाने के व्यवसायों को नष्ट कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी नौकरी छूट गई और लंबे समय तक मंदी रही.
मनोवैज्ञानिक रूप से, इसने बैंकों और निवेशकों को स्थिर नीति निर्माण में आम लोगों के विश्वास को मिटा दिया.
#DeMonetisationDisaster विफलता में एक केस स्टडी है.”
राजनीतिक विश्लेषक दुष्यंत नागर ने लिखा,
कहां हैं #नोटबंदी के फायदे?? तीन साल हो गए आगामी कितने साल में तय होंगे वो लक्ष्य जो नोटबंदी से हासिल करनें है?
8 नवंबर 2016 को भारत ने आर्थिक रूप से एक ऐतिहासिक ग़लत कदम उठाया था।
वरिष्ठ पत्रकार अमलेन्दु उपाध्याय ने ट्वीट किया,
“नोटबंदी की पुण्यतिथि। क्या कोई चौराहा मिला ?”