/hastakshep-prod/media/post_banners/LKnb2ZwVDVEiHSFOHx6d.jpg)
उद्धव ठाकरे को नहीं पसंद आया एग्जिट पोल
गुजरात में हैरान करने वाले आएंगे नतीजे
भाजपा की जीत की संभावना कम
भाजपा की जीत के दावों वाले एग्जिट पोल से विपक्ष के साथ-साथ भाजपा के कई सहयोगियों में भी निराशा का माहौल है... शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी इन एग्जिट पोल्स पर अहसमति जताई है... उद्धव ठाकरे का कहना है कि...एग्जिट पोल की संभावना हमारे लिए हजम होने लायक नहीं है.
भाजपा की जीत वाले एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि...गुजरात में मौजूदा राजनीतिक माहौल और एग्जिट पोल के नतीजों के बीच एक बड़ा अंतर है... उद्धव ठाकरे ने कहा कि...एग्जिट पोल की संभावना हमारे लिए हजम होने लायक नहीं है. सोमवार को नतीजे आएंगे और हर किसी को इसे स्वीकार करना होगा...
हालांकि उद्धव ठाकरे ने ये खुलकर नहीं कहा कि...इस बार भाजपा की जीत की संभावना कम है... लेकिन ये जरूर कहा कि...मुकाबला कड़ा है,,,
आपको बता दें कि...14 दिसंबर के मतदान के बाद जारी कई एग्जिट पोल्स में भाजपा को गुजरात विधानसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल करते दिखाया गया है. करीब - करीब सभी एग्जिट पोल ने राज्य में भाजपा को 100 से अधिक सीटें मिलने की संभावना जताई है... इसी पर शिवसेना ने भाजपा पर हमला बोला है...और नतीजें आने तक सब्र करने को कहा है...
आपको बता दें कि...गुजरात विधानसभा की 182 वाली विधानसभा सीटों के दो चरणों के लिए मतदान कराया गया था...जिसके नतीजों की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी…