Advertisment

बोफोर्स पर राजीव गांधी के खिलाफ जम्मू-कश्मीर राज्यपाल की अशोभनीय टिप्पणी अस्वीकार्य – भीम सिंह

author-image
hastakshep
11 May 2019
New Update
‘Heart to Heart’ Talks in March between leadership & civil society of POK & J&K

Advertisment

जम्मू, 11 मई 2019. नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो.भीम सिंह (Prof. Bhim Singh, Chief patron of the National Panthers Party) ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Jammu and Kashmir Governor Satyapal Malik) को एक पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने स्व. श्री राजीव गांधी का नाम बोफोर्स घोटाले (Bofors scandal) के साथ जोड़कर अपनी संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है, जो टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है।

Advertisment

पैंथर्स सुप्रीमो ने कहा कि इस समय राज्यपाल ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के बोफोर्स घोटाले के खिलाफ एक टिप्पणी करके अपने ही पद की संवैधानिक मर्यादाओं को उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को इस पद पर रहते हुए स्व. श्री राजीव गांधी के खिलाफ बेहद अस्वीकार्य और दुर्भाग्यपूर्ण अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था, क्योंकि राज्यपाल को संवैधानिक मर्यादाओं के अनुसार राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए था।

Advertisment

प्रो. भीम सिंह ने कहा कि स्व. श्री राजीव गांधी के साथ उनके कई राजनीतिक मतभेद थे, जिन्हें 1988 में मुख्यमंत्री, फारूक अब्दुल्ला ने गुमराह किया था, जब उन्हें (प्रो. भीम सिंह को ) उधमपुर संसदीय चुनाव जीतकर भी पराजित घोषित कर दिया गया।

Advertisment

प्रो. भीम सिंह ने उम्मीद जाहिर की है कि राज्यपाल के नाम के साथ जो वक्तव्य जोड़कर प्रकाशित किया गया, उसे वापस ले लेना चाहिए, क्येांकि यह संवैधानिक मर्यादाओं के विपरीत है। यह एक संदेश जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल द्वारा उठाए गए रुख को स्पष्ट करेगा।

Advertisment

Advertisment

Undignified remark of Jammu and Kashmir governor unacceptable against Rajiv Gandhi at Bofors - Bhim Singh

Advertisment
सदस्यता लें