उर्जित पटेल के इस्तीफे पर कांग्रेस ने छोड़ा लतीफा – मोदी, आरबीआई को दिल्ली स्थानांतरित कर दें
Advertisment
मुंबई, 10 दिसम्बर। महाराष्ट्र कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि जब सरकार के लगातार हस्तक्षेप की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के किसी भी गवर्नर को स्वतंत्र रूप से काम करने की अनुमति नहीं है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि शीर्ष बैंक का मुख्यालय दिल्ली स्थानांतरित कर दें।
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा देने पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण ने कहा,
"यह सरकार के लगातार आरबीआई में हस्तक्षेप का सूचक है और आरबीआई की स्वायत्तता को कम करने का प्रयास है।"
Advertisment
उन्होंने कहा,
"आरबीआई भारत के वित्तीय स्थायित्व के स्तंभों में एक है, जो राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह हमेशा से राजनीतिक हस्तक्षेप से स्वतंत्र रहा है। इसकी स्वतंत्रता को कम करने का कोई भी प्रयास असंवैधानिक है और उसकी निंदा की जानी चाहिए।"