Advertisment

अमिताभ बच्चन से एक्टिंग की प्रेरणा लेते हैं 'सूफियाना प्यार मेरा' के विजेंद्र कुमेरिया

author-image
hastakshep
01 Oct 2019
New Update
ज़िन्दगी कैसी है पहेली हाय | Tribute to manna Dey

नई दिल्ली, 01 अक्तूबर 2019.  स्टार भारत (Star Bharat) द्वारा प्रसारित शो 'सूफियाना प्यार मेरा' (Sufiyana Pyaar Mera) में माधव का किरदार निभा रहे अभिनेता विजेंद्र कुमेरिया एक्टिंग को लेकर अमिताभ बच्चन को फॉलो करते हैं और उनके काम करने के तरीके तो अपने निजी जीवन में फॉलो करते हैं।

Advertisment

एक विज्ञप्ति में के मुताबिक विजेंद्र कुमेरिया ने कहा कि वह महानायक से बहुत सारी प्रेरणा लेता हैं, बल्कि हम सभी को उनसे सीख लेनी चाहिए। उनमें कुछ भी ऐसा नहीं हैं, जिससे हमें कुछ अच्छा लेने को न मिले। उन्होंने हर तरह की बोल्ड स्क्रिप्ट्स पर काम किया है। बच्चन जी ने कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय से खुद को दर्शकों के समक्ष प्रमाणित किया है। समय के साथ वह खुद में भी बदलाव लाते रहते हैं। जो व्यक्ति कभी कविता लिखा करते थे आज वह रैप भी करना जानते हैं। मैं हमेशा उनसे सीखने की कोशिश करता हूँ।

विजेंद्र आगे बताते हैं कि अमिताभ की सादगी हमेशा उन्हें इंस्पायर करती है। वह किसी भी बात को एकदम सहज तरीके से दर्शकों तक पंहुचा देते हैं। 'पिंक' फिल्म में बच्चन जी का बोल्ड अटेम्प्ट उन्हें बहुत इंस्पायर करता है। उन्होंने इस फिल्म से जो मैसेज दिया है वह बहुत यूनिक था। उन्होंने सोसायटी में अपना संदेश पहुंचाया कि लोगों को महिलाओं के साथ कैसे बर्ताव करना चाहिए। बच्चन जी ने हर चैलेंजिंग रोल को बखूबी निभाया है, जिसका उदहारण 'सरकार' और 'पा' जैसी फिल्मों से ले सकते हैं।

Sufiyana Pyaar Mera - Star Bharat

Vijendra Kumeria of 'Sufiana Pyaar Mera' takes inspiration of acting from Amitabh Bachchan

Advertisment
सदस्यता लें