Advertisment

गंभीर मानसिक विकार वाले लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए डब्ल्यूएचओ ने जारी किए नए दिशानिर्देश

author-image
hastakshep
07 Nov 2018
New Update
विटामिन-डी का सेवन कितना उपयोगी ?

Advertisment

WHO issued new guidelines to improve the physical health of people with severe mental disorders

Advertisment

Guidelines on management of physical health conditions in adults with severe mental disorders

Advertisment

नई दिल्ली, 7 नवंबर 2018 - गंभीर अवसाद (severe depression), द्विध्रुवीय विकार (bipolar disorder) और साइज़ोफ्रेनिया ( psychotic disorders) जैसे मनोवैज्ञानिक विकार सहित गंभीर मानसिक विकार (mental disorders) वाले लोग आम तौर पर आम जनसंख्या की तुलना में 10-20 साल पहले मर जाते हैं। इनमें से अधिकांश समयपूर्व मौतें शारीरिक स्वास्थ्य की स्थिति के कारण हैं। गंभीर मानसिक सेवाओं तक पहुंच गंभीर मानसिक विकार वाले अधिकांश लोगों के लिए पहुंच से बाहर हैं।

Advertisment

इस असमानता को हल करने में मदद के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गंभीर मानसिक विकार वाले वयस्कों में शारीरिक परिस्थितियों के प्रबंधन पर पहली बार साक्ष्य आधारित दिशानिर्देश जारी किए हैं।

Advertisment

निवारक शारीरिक स्वास्थ्य परिस्थितियां (Preventable physical health conditions) गंभीर मानसिक विकार वाले लोगों में समयपूर्व मृत्यु दर को बढ़ाती हैं, जिससे उनके जीवन काल में 10-20 साल तक कमी आती है।

Advertisment

गंभीर मानसिक विकार वाले लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य की न केवल स्वयं उनके द्वारा बल्कि उनके नजदीकियों द्वारा व स्वास्थ्य प्रणालियों द्वारा भी अनदेखी की जाती है।, जिसके परिणामस्वरूप ऐसे लोगों में महत्वपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य असमानताएं उत्पन्न हो जाती हैं। गंभीर मानसिक विकार वाले लोगों को समय पर उचित उपचार देकर कई लोगों को बचाया जा सकता है।

Advertisment
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NATIONAL MENTAL HEALTH SURVEY 2015-16) में कहा गया कि हर छठे भारतीय को मानसिक स्वास्थ्य सहायता की आवश्यकता होती है।

सर्वेक्षण के मुताबिक कर्नाटक में 8% लोगों को मानसिक बीमारी है।

30 से 49 वर्ष के आयु समूह और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में और खासकर जो कम आमदनी वाले थे, मानसिक विकारों से ज्यादा प्रभावित हैं।

खास बात यह है कि शहरी क्षेत्रों में मानसिक बीमारी से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हैं।

पूरी खबर इस लिंक पर पढ़ें – http://www.hastakshep.com/new-who-guidelines-to-improve-the-physical-health-of-people-with-severe-mental-d

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

Related Topics -

WHO guidelines to improve the physical health, mental disorders, Mental health, Mental health evidence and research (MER), गंभीर मानसिक विकार,  severe mental disorders, Preventable physical health conditions.

Advertisment
सदस्यता लें