यदि आप गुर्दे की किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो पहला प्रश्न दिमाग में उठता है कि गुर्दे की बीमारी का इलाज कराएं किससे।
तो मूत्र विज्ञानी- यूरोलॉजिस्ट (Urologists) और नेफ्रोलॉजिस्ट (nephrologists) दोनों ही गुर्दे की समस्याओं का इलाज करते हैं।
यूरोलॉजिस्ट मुख्यतः सर्जिकल विशेषज्ञ होते हैं, जो गुर्दे और मूत्रपथ के संरचनात्मक विकारों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
Advertisment
यदि आप गुर्दे में पथरी, किडनी ब्लॉकेज या किडनी कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो पहले किसी योग्य यूरोलॉजिस्ट को दिखाएं।
गुर्दों का क्या काम है
जब आपके गुर्दे स्वस्थ होते हैं तो वो आपका रक्त शोधन करते हैं। गुर्दों का काम उन हार्मोन को बनाना भी है, जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और आपके रक्त को स्वस्थ रखते हैं।
Advertisment
(नोट – यह समाचार चिकित्सकीय परामर्श नहीं है, यह आम जनता में जागरुकता के उद्देश्य से किए गए अध्ययन का सार है। आप इसके आधार पर कोई निर्णय नहीं ले सकते, चिकित्सक से परामर्श करें।)