Advertisment

फिर सामने आई मोदी की हीन भावना, बांध की नींव रखने वाले नेहरू को भूले

author-image
hastakshep
19 Sep 2017
लोहिया का सपना साकार करेगा मोदीवादी समाजवाद !

Advertisment
बांध की नींव रखने वाले नेहरू को भूले पीएम मोदी

Advertisment

WHY PM MODI FORGET Pt. NEHRU AT SARDAR SAROVAR DAM

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर आज देश के सबसे बड़े बांध सरदार सरोवर का उद्धाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सरदार पटेल से लेकर महात्मा गांधी और  बाबा साहब अंबेडकर को सभी याद किया, लेकिन बांध की नींव रखने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम तक नहीं लिया. जिसे लेकर कांग्रेस, मोदी सरकार पर हमलावर है।

Advertisment

सरदार सरोवार बांध की सोच भले ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की थी, लेकिन उनकी इस सोच को सच्चाई में बदलने का दम तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने दिखाया था। जवाहर लाल नेहरू ने ही तमाम विरोधों के बावजूद 56 साल पहले बांध बनाने की तरफ कदम बढ़ाया और 5 अप्रैल 1961 में सरोवर की आधारशिला रखी, उनके इस योगदान कोई नहीं भुला सकता, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जब सरदार सरोवर बांध को देश को समर्पित किया तो उन्होंने सरदार पटेल से लेकर महात्मा गांधी और  बाबा साहब अंबेडकर तक सभी को न सिर्फ याद किया बल्कि सराहना भी की। लेकिन जिन्होंने बांध की बुनियाद रखी उनका ज़िक्र तक नहीं किया।

Advertisment

अपने संबोधन के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 71 साल पर जब देश आजाद नहीं था, तब सरदार पटेल ने बांध का सपना देखा था, यह उनकी दूरदृष्टि की पहचान है, अगर सरदार पटेल और बाबा साहब अंबेडकर जीवत रहे होते तो 60-70 के दशक में ही इस बांध से पश्चिम के राज्यों को इस बांध का लाभ मिला होता. उन्होंने कहा कि देश में जलक्रांति लाने का श्रेय बाबा साहब को जाता है।

Advertisment

इस दौरान उन्होंने गांधी जी का भी नाम लिया लेकिन नेहरू जी को भूल गए।

Advertisment

Advertisment
सदस्यता लें