नमस्ते ट्रंप ; अपशकुन, मोटेरा स्टेडियम के गेट के बाहर होर्डिग गिरा

hastakshep
23 Feb 2020
नमस्ते ट्रंप ; अपशकुन, मोटेरा स्टेडियम के गेट के बाहर होर्डिग गिरा

Ominous : Namaste Trump; hoarding fell outside the gate of Motera Stadium

अहमदाबाद, 23 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन (US President Donald Trump's visit to India) के लिए अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium of Ahmedabad) में तैयारियों के बीच वीवीआईपी गेट के बाहर लगी एक होर्डिग के यहां गिरने से अधिकारियों को शर्मिदगी का सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीवीआईपी सेक्शन के गेट नंबर 3 के बाहर शनिवार सुबह तेज हवाओं के चलते होर्डिग गिरा। इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल में लगाए गए कुछ बैरिकेड्स भी गिर गए।

प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को एक मेगा शो 'नमस्ते ट्रंप' के लिए यहां आने वाले हैं। ऐसे में अस्थायी निर्माणों के ढहने से सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई है।

अगला आर्टिकल