5 मार्च को ही डॉ. हर्षवर्धन कोरोना वायरस पर राहुल गाँधी का मजाक उड़ा रहे थे

author-image
hastakshep
25 Mar 2020
5 मार्च को ही डॉ. हर्षवर्धन कोरोना वायरस पर राहुल गाँधी का मजाक उड़ा रहे थे

On March 5, Dr. Harsh Vardhan was making fun of Rahul Gandhi on the corona virus

नई दिल्ली, 25 मार्च 2020. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और फिर 24 मार्च की रात 12 बजे से 21 दिन का लॉक डाउन (#21daylockdown) की घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कोरोना वायरस की महामारी को लेकर कितनी गंभीर है, उसकी जानकारी ट्विटर पर अभी भी मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन का ट्वीट दे रहा है, जिसमें मंत्री महोदय गांधी परिवार पर दोषारोपण करते हुए राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं।

दरअसल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 5 मार्च को सरकार को पुनः चेताते हुए ट्वीट किया था,

“स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि #कोरोनोवायरस संकट भारत सरकार के नियंत्रण में है, यह टाइटैनिक के कैप्टन की तरह है जो यात्रियों को कहता है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि उनका जहाज डूब नहीं सकता।

यह समय सरकार द्वारा इस संकट से निपटने के लिए ठोस संसाधनों द्वारा समर्थित एक कार्य योजना को सार्वजनिक करने का है।“

श्री गांधी के ट्वीट के उत्तर में डॉ. हर्ष वर्धन ने ट्वीट किया,

“It’s really sad that Gandhi family chooses to demoralise our countrymen by likening a serious global crisis as #CoronaOutbreak to one of the deadliest peacetime marine disasters in history.

@RahulGandhi

obviously ‘knows’ better than

@WHO

which is saying there is no need to panic”

इससे पहले ड. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया था,

“My statement in Parliament outlined the high level of preparedness with which we are handling #CoronaOutbreak

India DOES have a robust healthcare system which is being appreciated globally

@RahulGandhi

do you know what’s happening around the world? Are you back from your holiday?”



Subscribe