Once again, Congress questioned the publicity program of the much-hyped Modi-Trump
Advertisment
नई दिल्ली, 23 फरवरी 2020. रविवार को एक बार फिर कांग्रेस ने बहुप्रचारित मोदी-ट्रंप के सार्वजनिक कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़ा किया। उन्होंने इसे सामान्य तरजीही व्यवस्था (जीएसपी) से जोड़ा, जिसे अमेरिका खत्म कर चुका है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया,
"अमेरिका ने पांच जून 2019 को सामान्य तरजीही व्यवस्था (जीएसपी) के तहत भारत को शुल्क मुक्त आयात की सुविधा देनी बंद कर दी। इससे अमेरिका में 5.6 अरब डॉलर का भारतीय निर्यात प्रभावित हुआ, जिसमें रत्न, आभूषण, चावल, चमड़ा आदि शामिल हैं।"
Advertisment
उन्होंने कहा,
"हाउडी मोदी' एवं 'नमस्ते ट्रंप' जैसे कार्यक्रमों के बाद क्या प्रधानमंत्री जीएसपी दर्जा को बहाल किया जाना सुनिश्चित करेंगे?"
यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के समय जीएसपी का मुद्दा उठाया है।
Advertisment
शुक्रवार को कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा था,
"इस यात्रा को सिर्फ फोटो खिंचाने या पीआर कार्य तक सीमित नहीं रखना चाहिए। इससे हमारे साझेदारी का महत्व कम होगा, जो कि भारत के राष्ट्रीय हित में नहीं होगा।"
उन्होंने कहा था कि भारत को जीएसपी बहाली करने व विकासशील देश की मान्यता देने के मुद्दों को उठाना चाहिए।
Advertisment
संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) के कार्यालय ने पूर्व में भारत को एक विकसित अर्थव्यवस्था में वर्गीकृत किया था, जिससे यह अमेरिका द्वारा सभी विकासशील देशों को दिए जाने वाले लाभ पाने के लिए अयोग्य हो गया।
Continuing since 1974, US removed India from Duty Free Imports i.e GSP on 5 June,2019
It has affected the $5.6 billion Indian exports to the US, especially gems,jewellery,rice,leather
Post ‘Howdy Modi’ & ‘Namaste Trump’ gala events, Will PM ensure restoration of GSP status? pic.twitter.com/oqO01C9KQk
India’s exports of $761 million of Steel to US fell by 50% to $372 million as Trump Govt hiked tariffs on import by 25%
As India commits to $3 billion Defense purchases, why zero relief for India's export of steel?@POTUS says America First, why is PM quiet on India First? pic.twitter.com/W84Qfikky2