क्या बेवकूफ लोग गुरू खोजते हैं !

क्या बेवकूफ लोग गुरू खोजते हैं !

 क्या आज के जमाने में गुरु मिलेंगे? गुरु के गुण क्या हैं? गुरु की परिभाषा क्या है? गुरु किसे कहते हैं?

publive-image

Do stupid people look for gurus!

Will there be a guru in today's era? What are the qualities of a Guru? What is the definition of Guru? Who is the Guru?

सुनने और पढ़ने में अटपटा लग सकता है, लेकिन सच यही है कि गुरू की जरूरत बेवकूफों को होती है और गुरूओं को बेवकूफों की जरूरत होती है। आज के जमाने में गुरू खोजना वैसे ही है जैसे ईश्वर खोजना।

आधुनिक काल में गुरू की महत्ता | Importance of Guru in modern times

आधुनिक काल आने के साथ गुरू की शिक्षक के रुप में परिवर्तित छवि जब सामने आयी तो किसी ने सोचा नहीं था कि भविष्य में गुरू, शिक्षक, समीक्षक आदि मिडिलमैनों का क्या होगा ? मध्यकाल और प्राचीनकाल में गुरू की महत्ता थी क्योंकि सामाजिक संचार का गुरू प्रमुख चैनल था।

लेकिन आधुनिककाल आने के बाद गुरूरूपी मिडिलमैन का क्षय हुआ है। आज गुरू सर्विस सेक्टर का हिस्सा है और अपनी सेवाओं का दाम लेता है। वह अपनी सेवाएं बेचता है। आज कोई भी गुरू बगैर पैसा लिए किसी भी किस्म का ज्ञान नहीं देता।

मनुष्य ज्यों ज्यों आत्मनिर्भर होता गया उसने मिडिलमैन की सत्ता को अपदस्थ कर दिया।

भारत में गुरू के नाम पर गुरूघंटाल वैसे ही पैदा हो गए हैं जैसे जंगल में घास पैदा हो जाती है। विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों से लेकर मीडियानिर्मित अरबपति-करोड़पति गुरूओं का सारा तामझाम संड़ाध से भरा है।

क्या गुरू समाज की जोंक हैं जो दीमक की तरह समाज को धीरे-धीरे खा रहे हैं?

आधुनिककाल में मिडिलमैन यानी ज्ञानदाता, आप चाहें तो ज्ञान के दलाल भी कह सकते हैं। जो विश्वविद्यालय-कॉलेज शिक्षक अपने को गुरू कहलाना पसंद करते हैं उनमें ज्ञान की कोई भूख नहीं होती, वे कभी सालभर में बाजार जाकर एक किताब तक नहीं खरीदते। अधिकांश हिन्दी शिक्षक अपने विद्यार्थियों को चेला और भक्त बनाने में सारी शक्ति खर्च कर देते हैं। अच्छे नागरिक बनाने और अधिकार संपन्न नागरिक बनाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं होती। मैं अपने निजी तजुर्बे और अपने शिक्षकों के अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि गुरू समाज की जोंक हैं। ये दीमक की तरह समाज को धीरे -धीरे खा रहे हैं।

प्राचीनकाल-मध्यकाल में गुरू ज्ञान का स्रोत था आज ऐसा नहीं है। आज गुरू समाज की दीमक हैं। नयी संचार क्रांति का जिस तरह विकास हो रहा है इससे गुरू नामक जोंक से समाज को कुछ समय के लिए राहत मिलेगी। संचार क्रांति को हम जितनी तेज गति से आगे ले जाएंगे उतनी ही जल्दी हमें गुरू नामक जोंक और दीमकों से मुक्ति मिलेगी।

आप अपने आसपास रहने वाले किसी भी गुरू को जरा गंभीरता के साथ श्रद्धा के आवरण के बाहर आकर देखेंगे तो शायद कभी गुरू के प्रति किसी तरह की इज्जत आपके मन में नहीं बचेगी। जो लोग यह सोचते हैं गुरू सामाजिक परिवर्तन का वाहक है या रहा है, वे परले दर्जे के बेवकूफ हैं।

समाज में परिवर्तन कैसे आता है? समाज में परिवर्तन लाने में गुरु की भूमिका क्या है?

समाज में परिवर्तन ज्ञान से नहीं आता, ज्ञानी से नहीं आता, गुरू से भी परिवर्तन नहीं आता, परिवर्तन आता है श्रम के उपकरणों में नए उपकरणों के जन्म से। श्रम के उपकरणों का निर्माण गुरू, ज्ञानी, पंडित, शिक्षक वगैरह नहीं करते बल्कि श्रमिक करते हैं. श्रम के नए उपकरण जब आते हैं तो वे नयी सभ्यता और जीवनशैली को जन्म देते हैं।

गुरूओं ने आज तक नए को जन्म नहीं दिया बल्कि यह कहें तो ज्यादा सही होगा कि गुरूओं ने परिवर्तन के फल जरूर खाए हैं। गुरूओं ने हमें श्रम और श्रमिक से नफरत करना सिखाया है। इसका दुष्परिणाम निकला है कि हमारी समूची शिक्षा व्यवस्था, कला, साहित्य, संस्कृति आदि का श्रम और श्रमिक से अलगाव बढ़ा है। श्रम और श्रमिक से अलगाव का अर्थ है समाज से अलगाव।

ज्ञानी या गुरू हमेशा ज्ञान का परिवर्तन के विपक्ष में इस्तेमाल करते रहे हैं। मूलतः गुरू परिवर्तन विरोधी रहे हैं और आज भी हैं। यदि मेरी बात पर विश्वास न हो तो जरा किसी भी शिक्षक से किसी भी नई संचार तकनीक के बारे में सामान्य सी बातों के बारे में पूछकर देखें भयानक निराशा हाथ लगेगी।

गुरू को परिवर्तन नही रूढ़िबद्धता पसंद है, बुनियादी सामाजिक बदलाव नहीं यथास्थिति पसंद है। संचार क्रांति के सभी परिवर्तनों का समाज के निचले हिस्सों तक में इस्तेमाल करने वाले मिल जाएंगे, लेकिन गुरूओं को तो अभी एसएमएस तक खोलना और करना नहीं आता। कायदे इन्हें सबसे पहले आना चाहिए था लेकिन हमारे गुरू अपनी ज्ञान की गठरी को संभालने में ही व्यस्त हैं। वे नहीं जानते उनके ज्ञान की समाज में कोई प्रासंगिकता नहीं रह गयी है। जब गुरू के पास अप्रासंगिक ज्ञान हो, समाज से विच्छिन्न शिक्षा व्यवस्था हो, ऐसे में अक्लमंद गुरू तो सिर्फ जोरासिक पार्क में मिलेंगे।

रामविलास शर्मा की विशेषता क्या थी? सच्चे गुरु को कैसे पहचाने? हिन्दी के आलोचकों की मुश्किल क्या है?

मेरे आकर्षण के केन्द्र में रामविलास शर्मा रहे हैं।

रामविलास शर्मा की विशेषता थी कि वे सरकार के गुलाम नहीं थे। सत्ता के मंचों से जिन्दगीभर दूर रहे। नियमित कक्षा में जाकर पढ़ाते थे और समय पर परीक्षाफल निकालते थे और बाकी लेखन आदि का काम भी करते थे। लेकिन उनके ऊपर भाषण देने वाले इनमें से कोई भी काम नियमित ढंग से नहीं करते।

हिन्दी के आलोचकों की मुश्किल यह है कि वे रामविलास शर्मा को कम से कम पढ़ते हैं ऊपर से तुर्रा यह कि वे उनको जानते हैं, दूसरी मुश्किल यह कि वे रामविलासजी के विचारों के आगे जाकर सोचते नहीं हैं।

जगदीश्वर चतुर्वेदी

Subscribe