VVVIP Cavalcade: U. S. Style
एक दिन तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का काफिला न्यूयार्क की एक सड़क से गुजर रहा था। एकाएक काफिला रूक गया। राष्ट्रपति ने अपने सुरक्षाकर्मियों से पूछा ''क्या बात है''?
रीगन को बताया गया कि एक दृष्टिहीन व्यक्ति सड़क पार कर रहा है और वह रूकने को तैयार नहीं है।
इस पर रीगन ने जानना चाहा कि क्या उसे बताया गया कि यह राष्ट्रपति का काफिला है।
सुरक्षाकर्मी ने जवाब दिया ''उसे बताया गया था''। रीगन ने जानना चाहा कि "उसकी क्या प्रतिक्रिया थी?" सुरक्षाकर्मी ने जवाब दिया "उसने कहा कि राष्ट्रपति महोदय को बता दो कि उन्हें रूकना पड़ेगा क्योंकि रिपब्लिक सड़क पार कर रहा है''।
इस पर रीगन हंसे और दृष्टिहीन व्यक्ति के सड़क पार करने तक रूके रहे।
- एल. एस. हरदेनिया