Advertisment

भाजपा को हराने के लिए काम कर रहे हैं अमित शाह?

Is Amit Shah working to defeat BJP? महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार का विश्लेषाणत्मक वीडियो संवाद। क्या गृह मंत्री अमित शाह भाजपा को हराने के लिए काम कर रहे हैं

author-image
hastakshep
03 Jul 2023
New Update
Amit Shah is trying to defeat BJP

Amit Shah is trying to defeat BJP

Is Amit Shah working to defeat BJP?

Advertisment

अमित शाह जी ने कर्नाटक में क्या किया था, याद है ना वह नंदिनी वाला विवाद? उन्हीं का खड़ा किया हुआ था और कांग्रेस ने कैसे उसको कर्नाटक अस्मिता से जोड़ के गुजरात अस्मिता के खिलाफ रखा कि कैसे एंक्रोचमेंट किया जा रहा है। इस रूप में कांग्रेस ने उसे मुद्दे को उठाया।

हमने उस समय भी कई जगह कही थी ये बात, लेकिन मुझे बहुत गंभीरता से ये बात नहीं ली गई। जब मैंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जो खेमेबंदी है, उसको अमित शाह हवा देकर वास्तव में बीजेपी को हराने में लगे हैं। तो वो बात सच साबित हुई कर्नाटक चुनाव परिणाम में भी। 

बीजेपी में जो दूसरा ब्राह्मण ग्रुप था, और ये सब कहना नहीं चाहते, मैंने इशारा भर कर दिया, बात समझ में आ गई होगी कि अमित शाह ने कर्नाटक में भाजपा को हराने के लिए काम किया। अब यह जो राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, यह भी वही काम कर रहे हैं अमित शाह। वह बीजेपी का भला नहीं कर रहे हैं। ऐसा क्यों? हम आपको समझाते हैं। 

Advertisment

मध्य प्रदेश में अभी सर्वे आया है सी वोटर का, बहुत चर्चा में है ये सर्वे। और इस सर्वे में एक सवाल ये है कि नरेंद्र मोदी जी जो मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो क्या इससे बीजेपी को फायदा मिलेगा? उसमें 50% से थोड़ा ज्यादा लोग बोल रहे हैं कि बीजेपी को इससे फायदा मिलेगा। इस सर्वे को बहुत उछल के दो-तीन मीडिया दिखा रहा है। लेकिन मैंने कहा इस आंकड़े को पलटकर देखो कि अब 50% के करीब ये मानने लगे हैं कि नरेंद्र मोदी के जाने से भी फायदा नहीं मिलेगा। यह वास्तविक परिणाम है, तो चीजें बदल गई हैं। पहले कहा जाता था कि राहुल गांधी पप्पू हैं। हमको कमजोर विपक्ष चाहिए इसलिए राहुल गांधी को सामने रख रहे हैं, लेकिन अब फिजां बदल गई है। अब रखिए ना राहुल गांधी पर दांव। 

राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी का ही मुकाबला होगा और ये काम अमित शाह कर रहे हैं। अगर कांग्रेस के नेता करते तो शायद अलग बात होती है उसकी वो अहमियत नहीं होती लेकिन ये काम अमित शाह करें तो बहुत बढ़िया कर रहे हैं कांग्रेस के लिए और बीजेपी के लिए वही कर रहे हैं जो उन्होंने कर्नाटक में किया था। 

Advertisment
सदस्यता लें