विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन की आज और कल मुंबई में बैठक हो रही है. इस बैठक की मेजबानी शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) पार्टी कर रही है जबकि एनसीपी और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सहयोगी की भूमिका में हैं. पटना और बेंगलुरु के बाद मुंबई में इंडिया गठबंधन की यह तीसरी बैठक है.
विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन की आज और कल मुंबई में बैठक हो रही है. इस बैठक की मेजबानी शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) पार्टी कर रही है जबकि एनसीपी और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सहयोगी की भूमिका में हैं. पटना और बेंगलुरु के बाद मुंबई में इंडिया गठबंधन की यह तीसरी बैठक है.
Advertisment
इस बैठक को लेकर मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बताया कि विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन की मुंबई में हो रही मीटिंग में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
श्री पवार ने इस बात पर भरोसा जताया कि विपक्षी गठबंधन राजनीतिक बदलाव के लिए ऐसा विकल्प पेश करेगा जिसे हराना असंभव होगा. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने ये साफ़ कर दिया कि 'इंडिया' गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है.
'इंडिया' गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इस सवाल प्रेस कान्फ्रेंस में मौजूद उद्धव ठाकरे ने जवाब दिया, "हमारे पास प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कई विकल्प हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पास क्या चॉइस है, सिफ़ एक."
Advertisment
'इंडिया' गठबंधन का कन्वीनर (संयोजक) कौन होगा? इस सवाल के जवाब में ठाकरे ने सवाल दाग दिया कि "एनडीए का कन्वीनर कौन है?"
उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका गठबंधन देश की रक्षा के लिए बना है.
इंडिया की रणनीति और मुंबई बैठक की समीक्षा करने के लिए कल डीबी लाइव पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में भाग लिया वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन, वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अमलेन्दु उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार दीपक पाचपोर, वरिष्ठ पत्रकार सुनील शुक्ला और राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर अखिल स्वामी और साध्वी मीनू जैन ने। परिचर्चा का संचालन किया देशबन्धु -डीबी लाइव के प्रधान संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने।