Advertisment

Rahul Gandhi Makes Chocolate: कांग्रेस की इस रणनीति से बढ़ गई बीजेपी की टेंशन!

CONGRESS's Rahul Gandhi MP from Wayanad in Moddys Chocolates factory in Ooty. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु के ऊटी में मॉडीज चॉकलेट फैक्ट्री का दौरा किया और वहां चॉकलेट भी बनाई। चॉकलेट बनाते हुए राहुल गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है।

author-image
hastakshep
29 Aug 2023
कांग्रेस की इस रणनीति से बढ़ गई बीजेपी की टेंशन!

Rahul Gandhi Makes Chocolate: कांग्रेस की इस रणनीति से बढ़ गई बीजेपी की टेंशन!

Rahul Gandhi Video: This strategy of Rahul increased the tension of BJP! Moddys Chocolate - Flavour of Ooty.

Advertisment

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु के ऊटी में मॉडीज चॉकलेट फैक्ट्री का दौरा किया और वहां चॉकलेट भी बनाई। चॉकलेट बनाते हुए राहुल गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है।

Rahul Gandhi Makes Chocolate: दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर कल रविवार (27 अगस्त) को एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो उनकी ऊटी स्थित चॉकलेट बनाने वाली एक फैक्ट्री की हाल ही की यात्रा का है। इस वीडियो में राहुल गांधी को चॉकलेट बनाते और फैक्ट्री में सभी महिला कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने वहां मौजूद एक बच्ची से ऑटोग्राफ भी मांगा।

वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कि कहा, "70 महिलाओं की एक टीम ऊटी की मशहूर चॉकलेट फैक्ट्रियों में से एक को चला रही हैं. मॉडीज चॉकलेट्स की कहानी भारत के MSME की क्षमता का उल्लेखनीय प्रमाण है. नीलगिरी की मेरी हालिया यात्रा के दौरान जो कुछ सामने आया वह यहां देख सकते हैं.

Advertisment

इसकी समीक्षा करने के लिए कल डीबी लाइव पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में भाग लिया वरिष्ठ पत्रकार डॉ दीपक पाचपोर, वरिष्ठ पत्रकार बुशरा खानम, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अमलेन्दु उपाध्याय व राजनीतिक विशेलेषक प्रोफेसर अखिल स्वामी ने। परिचर्चा का संचालन किया देशबन्धु-डीबी लाइव के प्रधान संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने।

CONGRESS's Rahul Gandhi MP from Wayanad in Moddys Chocolates factory in ooty

Advertisment

 

 

Advertisment
सदस्यता लें