Advertisment

तुम्हें कुछ अजीब नहीं लगता वॉटसन?? चौकीदार ही चोर है!!!!

Don't you find something strange Watson?? The watchman is a thief!!!! जब स्कॉटलैंड यार्ड कोई सुराग न लगा पाई, तो उसने शर्लक होम्स (sherlock holmes) से मदद मांगी. चौकीदार ही चोर है!!!!

author-image
hastakshep
15 Oct 2023
New Update
social media

तुम्हें कुछ अजीब नहीं लगता वॉटसन??

Advertisment

किसी रईस के अस्तबल से बेशकीमती घोड़ा चोरी हो गया था. जब स्कॉटलैंड यार्ड कोई सुराग न लगा पाई, तो उसने शर्लक होम्स (sherlock holmes) से मदद मांगी.

●●

शर्लक ने मौका-ए-वारदात पर चौकस तफ्तीश की. घुड़साल बड़ी थी, चारों ओर से सुरक्षित..रात को हर दरवाजे पर गार्ड्स लगते थे. भयंकर कुत्ते खुले छोड़ दिये जाते थे.

Advertisment

तमाम तफ्तीश के बावजूद सुराग नहीं लगा. इंस्पेक्टर बेचैन हो रहा था, बार-बार शर्लक को देखता. वाटसन भी चुप थे. शर्लक के चेहरे पर रंग बदल रहे थे.

एकाएक वो ठहर गए. पास रखी तिपाई पर बैठकर, पाइप सुलगाया. एक गहरा कश लिया और धुएँ का गहरा बबूला छोड़ते हुए बोले-

- तुम्हें कुछ अजीब नहीं लगता वाटसन??

Advertisment

- है तो. मुझे लगता है चोरी के वक्त घोड़े को हिनहिनाना तो चाहिए था.

- नहीं वॉटसन. दरअसल बड़ा सवाल ये है कि कुत्ते क्यों नहीं भौंके?? 

- ओह,ओह, ओह. इसका मतलब कुत्ते चोर को पहचानते थे???

Advertisment

- नाउ यू आर देयर... शर्लक मुस्कुराए. तो अब बताओ, चोरी किसने की?

एक क्षण तक वॉटसन सोचते रहे. फिर दिमाग मे एक विस्फोट हुआ, आँखे फैल गयी. जोश में दोनों हाथ ऊपर उठाकर वॉटसन जोर जोर से चिल्लाये.

चौकीदार ही चोर है!!!!

Advertisment

चौकीदार ही चोर है!!!!

चौकीदार ही चोर है!!!!

सोशल मीडिया से साभार

Don't you find something strange Watson?? The watchman is a thief!!!!

Advertisment
सदस्यता लें