Advertisment

आजादी और हिंदू मुस्लिम एकता के हामी महान क्रांतिकारी शहीद अशफाक उल्लाह खान

Martyr Ashfaqullah Khan, the great revolutionary for freedom and Hindu-Muslim unity. अशफाक उल्लाह खान की जयंती पर विशेष. Special on the birth anniversary of Ashfaqullah Khan

author-image
hastakshep
22 Oct 2023
New Update
Ashfaq Ullah Khan

Special on the birth anniversary of Ashfaqullah Khan

अशफाक उल्लाह खान की जयंती पर विशेष

Advertisment

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काकोरी केस के महान शहीद और शायर क्रांतिकारी और हिंदू मुस्लिम एकता के सबसे बड़े हामी और भारत मां की आजादी की बेडियों को काटने वाले और आजादी की लड़ाई में अपनी जान की कुर्बानी देने वाले भारत के महान सपूत अशफाक उल्लाह खान का जन्म 22 अक्टूबर 1900 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। उनकी मां का नाम मजहूर-उन-निशा और पिता का नाम पठान शफीकुल्लाह खान था।

  अशफाक के बड़े भाई रियासत उल्ला खान रामप्रसाद बिस्मिल के सहपाठी थे। भाई रियासत अपने भाई अशफाक को बिस्मिल की बाहदुरी और शायरी के किस्से सुनाया करते थे। अशफाक उल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल से किसी भी तरह मिलना चाहते थे। 

अशफाक और बिस्मिल की मुलाकात असहयोग आंदोलन के दौरान 1922 में शाहजहांपुर में हुई थी। उन्होंने बिस्मिल को बताया कि "मैं भी "वारसी" और "हसरत" के नाम से शायरी करता हूं।" इसके बाद बिस्मिल ने उनकी शायरी सुनी और यहीं से वे दोनों दोस्त हो गए।

Advertisment

 1922 में गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन को अचानक वापस लेने के फैसले से अशफाक भी खुश नहीं थे और यहीं से वे क्रांतिकारियों के साथ मिल गए। 

क्रांतिकारियों की मान्यता थी कि अहिंसा जैसे नरम शब्दों के माध्यम से भारत को आजादी नहीं मिल सकती। इसलिए उन्होंने बम, पिस्तौल और सशस्त्र क्रांति के माध्यम से अंग्रेज़ों से लड़कर भारत को आजाद करने की नीति तैयार की। अपनी सशस्त्र क्रांति के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन और सेना की स्थापना की थी।

हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन का उद्देश्य था कि संसार में पूर्ण स्वतंत्रता हो, प्रकृति की देन पर सबका एक साथ अधिकार हो, कोई किसी पर शासन न करे,  सभी जगह  लोगों के अपने पंचायती राज स्थापित हों।  वे ऐसे नजारे देखते थे कि जहां न भूख हो, न नग्नता हो, जहां न गरीबी हो, जहां न अमीरी हो, जहां न जुल्म हों, न अन्याय हो, जहां बस प्रेम हो, एकता हो, इंसाफ हो, आजादी हो, सुंदरता हो, सब का लोक कल्याण हो।

Advertisment

आजादी की लड़ाई और अपनी इन्हीं नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी। बिस्मिल ने भारत को आजाद करने के लिए सरकारी पैसों को लूटकर अपने आंदोलन को आगे बढ़ने का फैसला किया। उनका कहना था कि यह पैसा हिंदुस्तानियों का है, अतः हम इस पैसे को लूटकर हथियार खरीदेंगे और अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। इसी नीति के तहत बहुत विचार विमर्श के बाद 9 अगस्त 1925 को चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खान और राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में आठ अन्य क्रांतिकारियों ने 8-डाउन सहारनपुर-लखनऊ यात्री गाड़ी को लखनऊ के निकट काकोरी स्थान पर रोक लिया और सरकारी खजाने को लूट लिया।

इसमें राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, सचिन्द्र नाथ बक्शी, चंद्रशेखर आजाद, केशव चक्रवर्ती, बनवारी लाल, मुकंदी लाल, मनमथ नाथ गुप्त और मुरारी लाल शामिल थे। इस घटना के बाद धीरे-धीरे क्रांतिकारी पकड़े जाने लगे, मगर पुलिस चंद्रशेखर आजाद को नहीं पकड़ पाई।

इस घटना के बाद अशफ़ाकउल्ला खान पहले बनारस गए, फिर वहां से बिहार गए और वहां से विदेश जाकर लाला हरदयाल से मिलना चाहते थे ताकि सशस्त्र आंदोलन को आगे बढ़ाया जा सके और लुटेरे अंग्रेजों को यहां से भगाया जा सके। वहां से दिल्ली गए। दिल्ली में उनके एक पठान दोस्त ने मदद के बदले उन्हें धोखा दिया और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक तसद्दुक हुसैन ने अशफाक उल्ला खान और बिस्मिल के बीच सांप्रदायिक जहर फैलाकर, उन्हें हिंदू मुसलमान की खाई बनाकर, उन्हें सरकारी गवाह बनाने की कोशिश की।

Advertisment

इस पर आजादी के दीवाने और क्रांतिकारी अशफाक ने पुलिस अधिकारी से कहा कि "खान साहब मैं राम प्रसाद बिस्मिल को आपसे बहुत ज्यादा अच्छी तरह से जानता हूं। उन्होंने कहा कि "हिंदू भारत", लुटेरे "ब्रिटिश भारत" से ज्यादा अच्छा है।" इस पर उस अंग्रेज सरकार के गुलाम नौकर की आंखें झुक गईं और इस प्रकार उन्होंने अंग्रेजों के नौकर पुलिस अधिकारी को शर्मशार  होने के लिए मजबूर कर दिया।

इसके बाद अशफाक उल्ला खान को गिरफ्तार करके फैजाबाद जेल भेज दिया गया। इसके बाद काकोरी मामले में रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाकउल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी की सजा दे दी गई और बाकी 16 क्रांतिकारियों को 4 साल का कठोर दंड से लेकर मशक्कत आजीवन कारावास की सजा दी गई। इस केस में शामिल मेरठ के क्रांतिकारी विष्णुशरण दुबलिस को सात साल के कठोर कारावास की सजा दी गई थी।

अशफ़ाकउल्ला खान ने जेल से भेजे गए अपने अंतिम संदेश में कहा था कि "हमें आतंकवादी कहना बिल्कुल गलत है। हमारा उद्देश्य आतंक फैलाना नहीं था। हमारे किसी भी साथी ने हमें नुकसान पहुंचाने वालों तक पर कोई गोली नहीं चलाई, किसी को नहीं मारा, किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया। हम तो केवल आजादी हासिल करने के लिए देशभर में क्रांति लाना चाहते थे।" 

Advertisment

फांसी पर चढ़ने से पहले उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा था कि "हिंदुस्तानी भाइयों आपस में मत लड़ो, हम सब का उद्देश्य एक ही है, एक होकर अंग्रेजों का मुकाबला करो और अपने देश को आजाद करो।"

फांसी लगने से पहले राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान ने जेल से भेजे गए अपने अंतिम संदेश में भारत के लोगों से कहा था कि "वे जैसे भी हो भारत में हिंदू मुस्लिम एकता कायम रखें। इसी से हमारा भारत देश आजाद हो सकता है और यही हमारी आखिरी इच्छा है और यही हमारी असली यादगार हो सकती है।" भारतीय समाज और सारी जनता को"भाईचारे" की उनकी यह सबसे बड़ी देन है।

अशफ़ाकउल्ला खान को सोमवार 19 दिसंबर 1927 को फांसी के तख्ते पर ले जाया गया, जहां उन्होंने खुद ही अपने हाथों से फांसी का फंदा अपने गले में डाल लिया और आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देकर अमरता को प्राप्त हो गए। गले में फंदा डालने से पहले उन्होंने एक शेर पढ़ा था..

Advertisment

"कुछ आरजू नहीं है, आरजू तो बस यह है 

रख दे कोई जरा सी खाके वतन कफन में।

ऐ पुख्तकार उल्फत होशियार डिग मत जाना 

मराज आशंका है, इस दार और रसन में।"

भारत के प्यारे शहीद अशफाक उल्ला खान ने अपनी दमदार शायरी के जरिए बहुत कुछ कहा है। यहीं पर शहीद अशफाक उल्ला खान "हसरत"की कुछ हसरतें देखने लायक हैं..

"न कोई इंग्लिश है, न कोई जर्मन 

न कोई रशियन है, ना कोई तुर्की 

मिटाने वाले हैं, अपने ही हिंदी 

जो आज हमको मिटा रहे हैं।" 

"बुझदिलों को सदा ही मौत से डरते देखा 

गो कि सौ बार उन्हें रोज मरते देखा 

मौत से हमने नहीं वीर को डरते देखा 

मौत को जब एक बार आना है तो डरना क्या है?"

"हम सदा खेल ही समझा किए मरना क्या है?

वतन हमेशा रहे शादकाम और आजाद 

हमारा क्या है अगर हम रहें, रहें, ना रहें 

मौत और जिंदगी है दुनिया का सब तमाशा

फरमान कृष्ण का था अर्जुन को बीच रण में।"

Advertisment

अपनी जिंदादिल शायरी को आगे बढ़ाते हुए वे कहते हैं और आगे लिखते हैं..

"जाऊंगा खाली हाथ मगर ये दर्द साथ ही जाएगा 

जाने किस दिन हिंदुस्तान आजाद वतन कहलाएगा? 

बिस्मिल हिंदू हैं कहते हैं फिर आऊंगा, फिर आऊंगा, 

फिर आकर ऐ भारत मां, तुझे आजाद कराऊंगा।"

भारत मां के इस महान क्रांतिकारी और अजीम शायर को शत-शत नमन वंदन और अभिनंदन। देखिए। हम इस अद्भुत शहीद को अपना शीश नवाते हैं। भारत मां को आजाद करने के लिए वे अपने में किस तरह कमाल का बदलाव करने को आतुर थे, इस महान क्रांतिकारी शख्सियत पर किसे नाज नही होगा। उनकी कमाल की कुछ चंद पंक्तियां देखिए,,,,

"जी करता है मैं भी कह दूं पर मजहब से बंध जाता हूं 

मैं मुसलमान हूं पुनर्जन्म की बात नहीं कर पाता हूं 

हां अगर खुदा मिल गया कहीं तो अपनी झोली फैला दूंगा 

और जन्नत के बदले उससे एक पुनर्जन्म ही मांग लूंगा।

मुनेश त्यागी

लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार और प्रसिद्ध अधिवक्ता हैं।

Advertisment
सदस्यता लें