स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ ओप्पो रेनो 5 हुआ लॉन्च
Oppo Reno 5 launched with Snapdragon 720G processor
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर 2020 : ओप्पो ने अपनी अगली पीढ़ी के रेनो 5 सीरीज को हाल ही में लॉन्च कर दिया है, जिसमें रेनो 5 5जी, रेनो 5 प्रो 5जी और रेनो 5 प्रो प्लस 5जी जैसे मॉडल शामिल हैं और अब कंपनी ने वियतनाम में रेनो 5 4जी के रूप में अपनी इस सीरीज (OPPO Reno 5 4G in Hindi) में चौथे सदस्य को भी शामिल कर लिया है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट “OPPO Reno5 4G goes official; packs SD720G SoC, 8GB RAM and quad rear cameras” के मुताबिक, वियतनाम में इस स्मार्टफोन की कीमत 86,90,000 दोंग यानि कि करीब 27,513.48 रुपये है और अब कंपनी 12 जनवरी को इंडोनेशिया में अपने इसी डिवाइस को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 2400 गुणा 1080 पिक्सल है और इस फूल एचडी प्लस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है।
The phone also comes with an in-display fingerprint sensor for added security.
यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट द्वारा संचालित है, जो कि 4जी एलटीई कनेक्टिविटी तक सीमित है। इसमें 8जीबी एलपीडीडीआर4 गुणा रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।
Mobile and gadgets News in Hindi
इस फोन के पीछे क्वॉड-कैमरा का सेटअप लगा है, जो 44एमपी प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल सुपरवाइड लेंस, 2एमपी मैक्रो लेंस और एक 2एमपी के मोनोक्रॉम सेंसर से लैस है। फोन में सामने की तरफ एक 44एमपी का सेल्फी स्नैपर है।
फोन में 4,310एमपी की बैटरी दी गई है, जो फर्स्ट जेनरेशन के 50वार्ट सुपरवीओओसी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। 5जी मॉडल की ही तरह ओप्पो रेनो5 4जी भी हालिया एंड्रॉयड11 पर रन करता है।
OPPO Reno5 4G goes official; packs SD720G SoC, 8GB RAM and quad rear camerashttps://t.co/C2zAcNxt5P#OPPO #Reno5 #4G #OPPOReno5 #Vietnam #Smartphone #Launch pic.twitter.com/Vh4YtY2xD2
— GIZMOCHINA (@gizmochina) December 30, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें