Advertisment

पूंजीपतियों को बजट से पहले सात दफा पैकेज, जो संक्रमित हो रहे हैं, उनके इलाज का बंदोबस्त क्यों नहीं ?

author-image
hastakshep
25 Mar 2020
पूंजीपतियों को बजट से पहले सात दफा पैकेज, जो संक्रमित हो रहे हैं, उनके इलाज का बंदोबस्त क्यों नहीं ?

PACKAGE Seven times before the budget to the capitalists, why not arrange for the treatment of those who are getting infected?

Advertisment

कोरोना कर्फ्यू से जन जीवन ठप है। काम धंधे बंद हैं। अर्थव्यवस्था खत्म है। पूंजीपतियों को बजट से पहले सात दफा पैकेज दिया गया। फिर पूरा बजट भी उनके नाम। शेयर बाज़ार में आम निवेशकों के पचास लाख करोड़ सिर्फ तीन दिन की गिरावट में खत्म हो गए।

महामारी से निपटने के लिए समाज में महामारी का संक्रमण न हो, इसके लिए लॉक डाउन (#CoronavirusLockdown, #21daylockdown ) जरूरी है।

सवाल यह है कि बड़ी संख्या में जो लोग संक्रमित हो रहे हैं, उनके इलाज का बंदोबस्त क्यों नहीं है?

Advertisment

उससे बड़ा सवाल है कि करीब दो लाख लोग जो विदेश से आये और अब जिनकी निगरानी हो रही है, उनकी गतिविधियों पर अब तक अंकुश क्यों नहीं लगा?

सवाल है कि स्वास्थ्य पर बजट लगातार क्यों घटाया गया?

सवाल है कि नागरिकों की बुनियादी जरूरतों और सेवाओं से सरकार ने अपनी जिम्मेदारी छोड़कर सबकुछ देशी विदेशी मुनाफाखोर सौदागरों पर क्यों छोड़ दिया?

Advertisment

सवाल है कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से जो संविदा नौकरियाँ खत्म हो रही हैं उनका क्या?

सवाल है कि असंगठित क्षेत्र के करोड़ों मजदूरों को इस महामारी की आड़ में रोजी रोटी से जो बेदखल किया गया, उनके पुनर्वास का क्या होगा?

सवाल है कि इस महामारी से मुनाफाखोरी को कैसे रोका जाए?

Advertisment

सवाल है कि इस महामारी के बहाने कामगारों के हक़ हक़ूक़ छिनने की क्या क्या तैयारी और है?

सवाल है कि महामारी के बहाने आम जनता को मामूली राहत की आड़ में पूंजीपतियों को कितनी दफा और पैकेज दिया जाएगा?

सवाल है कि कोरोनो कर्फ्यू के बावजूद शराब और नशे का कारोबार गांव गांव तो इस तरह बेलगाम क्यों जारी है?

Advertisment

सवाल है, रोजी रोटी के बदले युवाजनों को नशे के शिकंजे में क्यों फंसाया जा रहा है?

हम इन तमाम सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं।

आपके पास जवाब है या आपके पास नए सवाल हैं तो प्रेरणा अंशु के लिए जरूर लिखें।

पलाश विश्वास

Advertisment
सदस्यता लें