/hastakshep-prod/media/post_banners/Ae6TFSeCgSgaC8M5MHPu.jpg)
PM is afraid to answer: vigorous attack of Congress, BJP ITcel lost
नई दिल्ली, 17 अप्रैल 2020. कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए ऐसे सवाल पूछ लिए हैं, जिनके जवाब न पीएम के पास हैं न भाजपा के।
“पीएम जवाब देने से डरते हैं” शीर्षक और हैशटैग #RealLeadersTakeQuestions से कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से दनादन ट्वीट किए गए। जो निम्नवत हैं -
प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिये दूसरे वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करने में देरी क्यों हो रही है? गरीब मजदूर, किसान, मध्यमवर्ग दूसरे प्रोत्साहन पैकेज का इंतजार कर रहे हैं।
#RealLeadersTakeQuestions
प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिये हमारी परीक्षण क्षमता दूसरे देशों से इतनी कम क्यों है?
कोरोना से लड़ने के लिये अधिक से अधिक परीक्षण करने की जरूरत है। हमारी परीक्षण क्षमता कब तक बढ़ेगी?
#RealLeadersTakeQuestions
प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिये प्रथम पंक्ति का योद्धा बन जंग लड़ रहे हमारे डॉक्टरों के लिये पीपीई किट के ऑर्डर करने में देरी क्यों हुई?
डॉक्टरों के लिये उच्च गुणवत्ता वाली पीपीई किट की उपलब्धता कब तक सुनिश्चित हो जायेगी?
#RealLeadersTakeQuestions
प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिये प्रवासी श्रमिक संकट को हल करने के लिये क्या योजना है?
सड़क पर भटक रहे गरीब श्रमिकों के लिये जल्द से जल्द योजना बनाकर उनको लाभ पहुंचाना चाहिए।
#RealLeadersTakeQuestions
भाजपा सरकार को गरीब परिवारों के लिये खाने की व्यवस्था करने के लिये FCI भंडारण में से अत्यधिक खाद्यान्न का उपयोग करना चाहिए। इस नाजुक समय में गरीब परिवारों को भूख की समस्या से निजात दिलाना सरकार का दायित्व बनता है।
#RealLeadersTakeQuestions
भारतीयों की जरूरतों के सामने विदेशियों की जरूरतों को ज्यादा महत्व क्यों दिया जा रहा है?
पीपीई किट व दवाओं के निर्यात को मार्च के अंत तक जारी रखना सरकार के निर्यात करने के फैसले को संदेहास्पद बनाता है।
#RealLeadersTakeQuestions
भाजपा सरकार की प्राथमिकता जनस्वास्थ्य की जगह जनता के द्वारा चुनी गई मध्यप्रदेश की सरकार को गिराना था, इसके लिये संसद को भी मार्च अंत तक जारी रखा गया।
प्रधानमंत्री स्पष्ट करें कि संसद को समय रहते निलंबित कर जरूरी कदम क्यों नहीं उठाये गये?
#RealLeadersTakeQuestions
श्री राहुल गांधी ने फरवरी में ही भाजपा सरकार को कोरोना वायरस के खतरे से आगाह कर दिया था, भाजपा सरकार ने सतर्कता बरतते हुये फरवरी माह में कोरोना वायरस खतरे पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी?
#RealLeadersTakeQuestions
स्वास्थ्य मंत्रालय 13 मार्च तक कोरोना को स्वास्थ्य आपातकाल मानने से इंकार क्यों करता रहा? जबकि भारत में पहला केस जनवरी माह में आ चुका था।
भाजपा सरकार की लापरवाही की कीमत पूरे देश को चुकानी पड़ रही है।
#RealLeadersTakeQuestions
इस नाजुक समय में देश की प्राथमिकता कोरोना से लड़ने की है, भाजपा सरकार को सेंट्रल विस्टा जैसे प्रोजेक्ट को रद्द कर उसका बजट कोरोना से लड़ने में उपयोग करना चाहिए।
#RealLeadersTakeQuestions
स्वास्थ्य मंत्रालय 13 मार्च तक कोरोना को स्वास्थ्य आपातकाल मानने से इंकार क्यों करता रहा? जबकि भारत में पहला केस जनवरी माह में आ चुका था।
भाजपा सरकार की लापरवाही की कीमत पूरे देश को चुकानी पड़ रही है।#RealLeadersTakeQuestions pic.twitter.com/fYMgt98n90
— Congress (@INCIndia) April 17, 2020