PM Modi himself revealed the Prime Minister’s housing scheme
नई दिल्ली, 24 मार्च 2020. प्रधान मंत्री आवास योजना भारत सरकार द्वारा एक पहल है जिसमें शहरी गरीबों को 31 मार्च 2022 तक 20 मिलियन किफायती घर बनाने के लक्ष्य के साथ किफायती आवास प्रदान किए जाएंगे। लेकिन जनता कर्फ्यू के दौरान थाली पिटवाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा वीडियो रिट्वीट कर दिया, जो Pradhan Mantri Awas Yojana की पोल खोल रहा है।
दरअसल हुआ यूं कि मोदी भक्त समझे जाने वाले एनडीटीवी के एंकर Akhilesh Sharma अखिलेश शर्मा ने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी “एक आम भारतीय की ओर से आभार #JanataCurfew” एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे झोपड़ी के बाहर थाली पीट रही हैं।
पीएम मोदी ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,
“आइए इस मां की भावना का आदर करें और घर में रहें। वो हमें यही संदेश दे रही है।”
अब प्रधानमंत्री इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जिसका घर नहीं, वो घर में कैसे रहे।
आइए इस मां की भावना का आदर करें और घर में रहें। वो हमें यही संदेश दे रही है। https://t.co/z555vu2qvz
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
Sir, hope she gets enough food to eat for the next few days.
— Sundeep Bhatera. (@bhasaby) March 22, 2020
Can some Non Profit take care of her I can contribute something.
— Kapil USA (@UsaKapil) March 24, 2020
Is it possible to trace her and take care of her. we all can contribute.
— ABHI (@abhi2007) March 22, 2020
Humbled…can we get together & ensure they get 3 solid meals a day & that they stay safe. I am willing to do whatever is required from my end
— Prakks (@Prakksy) March 22, 2020
इस video में किसी को दिखा कि इस माँ के पास घर नहीं है? https://t.co/VilQTvXWgy
— Sarvapriya Sangwan (@DrSarvapriya) March 24, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें