PM Modi’s Mother Heeraben Death : Updates and Reactions of Rajnath Singh, Amit Shah
नई दिल्ली, 30 दिसंबर 2022. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वह 100 वर्ष की थीं।
पीएम मोदी ने मां के निधन पर भावुक ट्वीट किया।
श्री मोदी ने अपनी मां के निधन को शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम बताया।
अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा -
"एम ने ट्वीट में लिखा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।"
उन्होंने आगे लिखा कि, "मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया –
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया –