Advertisment

भेड़िया अब दो पैरों पर चल सकता है/ दे सकता है सत्संग शिविर में प्रवचन

author-image
hastakshep
19 Jul 2020
New Update
भेड़िया अब दो पैरों पर चल सकता है/ दे सकता है सत्संग शिविर में प्रवचन

चुप्पी साधे सब जीव

Advertisment

सुरक्षित हो जाने के भ्रम में

अंधेरे बिलों में छिप कर

राहत की सांस ले रहे हैं

Advertisment

 

बाहर आदमखोर भेड़िया

हंस रहा है

Advertisment

इसकी ख़बर नहीं है उन्हें

 

भेड़िया अब दो पैरों पर चल सकता है

Advertisment

दे सकता है सत्संग शिविर में प्रवचन

सुना सकता है बच्चों को कहानी

शिकार को जाल में फंसाने के लिए

Advertisment

कुछ भी कर सकता है वो

 

वह अब अपने खून भरे नुकीले पंजों को

Advertisment

खुर पहनकर छिपा कर चलता है

 

इनदिनों वो तमाम आदमखोर जानवरों का

Advertisment

मुखिया बन चुका है

आप भी जानते हैं कि अब वह गुफा के भीतर

कब और क्यों जाता है

 

हम बार -बार आगाह कर रहे हैं

कि जंगल में आग लग चुकी है

और आदमखोर भेड़िया अपने साथियों के साथ

मानव बस्तियों की तरफ बढ़ रहा है

अफ़सोस , कि लोग मुझे

आसमान गिरा , आसमान गिरा कहने वाला

खरगोश समझ रहे हैं !

नित्यानन्द गायेन

Advertisment
सदस्यता लें