Advertisment

हाँ! वो माँ ही तो थी

author-image
Guest writer
08 May 2022
New Update
तू तुलसी मेरे आँगन की हो गयी...

Advertisment

वो माँ ही तो थी,

Advertisment

जो तुरपती रहती थी,

Advertisment

अपना फटा पल्लू बार-बार,

Advertisment

ताकि हम पहन सकें,

Advertisment

नया कपड़ा, हर त्यौहार।

Advertisment

वो माँ ही तो थी,

Advertisment

जो खा लेती थी,

बासी रोटी चुपचाप,

ताकि टिफ़िन हम ले जा सकें

फ़र्स्ट क्लास॥

वो माँ ही तो थी,

जो सो जाती थी

गीले गद्दे पर हर बार,

ताकि नींद हमारी ना टूटे

इक भी बार।

वो माँ ही तो थी,

जो पूजा खुद करती घंटों-घंटों,

और दुआओं में, बसा जाती थी,

हमारा ही घर संसार॥

वो माँ ही तो थी,

जो घर पर कदम रखते ही,

फ़ौरन चौके में मुड़-मुड़ जाती,

कि क्या-क्या खाओगे

मेरे राजदुलार॥

हाँ वो माँ ही तो है,

जो आज भी उसी चाव से,

अपनी गोद में रख कर सिर हमारा,

चूम-चूम ले माथा,

और पहना दे अपनी बाहों का हार॥

मोना अग्रवाल

Advertisment
सदस्यता लें