/hastakshep-prod/media/post_banners/FvRLf5QCgGLQLRp8hog5.jpg)
Poetry recitation of Ashok Anjum this Sunday in Hastakshep Sahityik Kalrav
नई दिल्ली, 17 सितंबर 2020. हस्तक्षेप डॉट कॉम के यूट्यूब चैनल के साहित्यिक कलरव अनुभाग (Sahityik Kalrav section of hastakshep.com ‘s YouTube channel) में इस रविवार 20 सितंबर 2020 को सुप्रसिद्ध गीतकार अशोक अंजुम (Ashok Anjum) का काव्य पाठ होगा।
यह जानकारी देते हुए हस्तक्षेप साहित्यिक कलरव के संयोजक डॉ. अशोक विष्णु शुक्ला व डॉ. कविता अरोरा ने बताया कि "अलीगढ़ एंथम" के रचयिता अशोक अंजुम हिंदी ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर हैं।
अशोक अंजुम का संक्षिप्त परिचय
अशोक 'अंजुम' (अशोक कुमार शर्मा )
जन्म-15 दिसम्बर 66 ( गाँव : दवथला, जिला : अलीगढ़ )
शिक्षा बी.एस-सी , एम्.ए ( अर्थशास्त्र , हिन्दी ) बी.एड ,
23 मौलिक और 38 सम्पादित पुस्तकें प्रकाशित ! /
विभिन्न भाषाओं में रचनाओं का अनुवाद ! /
" अशोक अंजुम : व्यक्ति एवं अभिव्यक्ति " पुस्तक श्री जितेन्द्र जौहर द्वारा सम्पादित ! / पाठ्यक्रमों में रचनाएँ ! /
महाराष्ट्र की सुश्री राबन मुल्ला ख़ुदाबख़्श द्वारा ग़ज़लों पर शोध कार्य ज़ारी !
दर्ज़नों शोध ग्रंथों में प्रमुखता से उल्लेख !
काव्य-मंचों पर व्यंग कवि , गीतकार , ग़ज़लकार, दोहाकार के रूप में चर्चित !
"अलीगढ़ एंथम" के रचयिता !
टी.वी. के दर्ज़नों चैनल्स पर अनेक बार काव्य-पाठ !
दर्ज़नों सम्मान , दर्ज़नों पुरस्कार !
विशेष रूप से एक लाख एक हज़ार रुपये का प्रशासन द्वारा प्रदत्त
"नीरज पुरस्कार -2014 " प्राप्त
उ.प्र. हिंदी संस्थान का " धर्मयुग पुरस्कार "- 2018 (
चालीस हज़ार रुपये)
परिवार मिलन, कोलकाता का 'काव्य-वीणा सम्मान'-2020 (इक्यावन हज़ार रुपए) घोषित
चर्चित मासिक पत्रिका "प्राची " का जुलाई -19 अंक "अशोक अंजुम विशेषांक" के रूप में प्रकाशित
" अभिनव प्रयास " त्रैमासिक पत्रिका का संपादन / प्रकाशन !
पर्यावरण को समर्पित पत्रिका " हमारी धरती " के सलाहकार संपादक !