Prakash Ambedkar asked the government - From where will the migrant laborers get the money for fare?
Advertisment
नई दिल्ली, 04 मई 2020. वंचित बहुजन आघाड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Vanchit Bahujan Aaghadi) प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने कहा है कि प्रवासी मजदूर किराए के लिए पैसे कहाँ से लायेंगे ? सरकार उन्हें तुरंत मुफ्त में अपने गांव जाने दे।
“वो किराये के लिये पैसे कहाँ से लायेंगे ? सरकार उन्हें तुरंत मुफ्त में अपने गांव में जाने दे। सरकार से अनुरोध है कि वे इस पर तुरंत कार्रवाई करे।“
Advertisment
एक वीडियो संदेश जारी करते हुए श्री अंबेडकर ने लिखा,
लॉकडाउन के दौरान राज्य में फंसे कई मजदूरों को उनके गांव ले जाने के लिए रेल और एसटी की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें मजदूरों के साथ भेदभाव और शोषण कर रही हैं। उनसे किराया वसूला जा रहा है। मजदूरों के पास खाने के लिए पैसे नहीं ये।
लॉकडाउन के दौरान राज्य में फंसे कई मजदूरो को उनके गांव ले जाने के लिए रेल और एसटी की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें मजदूरो के साथ भेदभाव और शोषण कर रही हैं। उनसे किराया वसूला जा रहा है। मजदूरो के पास खाने के लिए पैसे नहीये। pic.twitter.com/FJX82lKQwZ