Prashant Bhushan blamed TV anchors for the riots in Delhi, see name
नई दिल्ली, 27 फरवरी 2020. सुप्रीम कोर्ट के वरि,ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने दिल्ली में दंगे के लिए टीवी पत्रकारों को जिम्मेदार ठहराया है।
प्रशांत भूषण ने एक चित्र ट्वीट किया जिसमें न्यूज 18 के एंकर अमीश देवगन, एबीपी न्यूज की रूबिका लियाकत, रिपब्लिक टीवी के एंकर-मालिक अर्णब गोस्वामी, ज़ी न्यूज़ के एंकर और सीईओ सुधीर चौधरी, न्यूज़ नेशन के सलाहकार संपादक और एंकर दीपक चौरसिया, आज तक की अंजना ओम कश्यप, आज तक के ही एंकर रोहित सरदाना, टाइम्स नाउ की कार्यकारी संपादक नविका कुमार के चित्रों के कोलाज के साथ लिखा हुआ है
“दिल्ली में दंगा हुआ चौंकिये मत, ये नफरत ऐसे ही नहीं फैली उसके लिए दिन रात टीवी चैनलों पर हिन्दू-मुस्लिम करने वाले पत्रकारों का अहम योगदान है।“
ट्वीट करते ही उनका यह ट्वीट वायरल हो गया। 25 मिनट में उसे 557 लोगों ने रिट्वीट किया और 1300 लोगों ने लाइक किया
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 27, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें