Advertisment

पीके ने नीतीश को कहा ‘झूठा’, बर्दाश्त न कर पाए सुशासन बाबू निकाल किया बाहर, पीके बोले थैंकयू

author-image
hastakshep
29 Jan 2020
New Update
कैब पर मोटा भाई का समर्थन करने पर नीतीश के घर में उठापटक

Prashant Kishor and Pawan Varma expelled from JD (U)

Advertisment

नई दिल्ली, 29 जनवरी 2020. बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) ने पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और राज्यसभा के पूर्व सांसद पवन कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

JD (U) Principal General Secretary KC Tyagi released a statement

जद (यू) के प्रधान महासचिव क़े सी़ त्यागी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी का अनुशासन, पार्टी का निर्णय और पार्टी नेतृत्व के प्रति वफादारी ही दल का मूलमंत्र होता है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से दल के अंदर पदाधिकारी रहते हुए प्रशांत किशोर ने कई विवादास्पद बयान दिए, जो दल के निर्णय के विरुद्ध एवं उनके स्वेच्छाचारिता का परिचायक है।

बयान में कहा गया है कि पार्टी ने उन्हें (प्रशांत) सम्मान दिया। किशोर ने पार्टी के अध्यक्ष के विरुद्घ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जो, अपने आप में स्वेच्छाचरिता है। किशोर और ज्यादा नहीं गिरें, इसके लिए आवश्यक है कि वह पार्टी से मुक्त हों।

बयान में वर्मा के बारे में कहा गया है,

Advertisment

"उन्हें जितना सम्मन मिलना चाहिए था, उससे ज्यादा सम्मान पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दिए हैं। उन्होंने इस सम्मान को पार्टी की मजबूरी समझी। पार्टी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसे सार्वजनिक करना, उसमें निजी बातों का उल्लेख करना और उसे सार्वजनिक करना यह दर्शाता है कि दल का अनुशासन उन्हें स्वीकार नहीं।"

बयान में कहा गया है कि

"पार्टी के दोनों नेता प्रशांत किशोर और पवन वर्मा दल के अनुशासन के बंधन में नहीं रहना चाहते हैं और मुक्त होना चाहते हैं। यही कारण है कि जद (यू) दोनों नेताओं को तत्काल प्रभाव से प्राथमिकत सदस्यता और अन्य सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करता है।"

Advertisment

उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात प्रशांत किशोर ने पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झूठा बताते हुए जबरदस्त सियासी हमला बोला था।

पवन वर्मा ने किया पलटवार

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन वर्मा ने ट्वीट किया,

Advertisment

“आपका और आपकी असमर्थनीय नीतियों का बचाव करने की मेरी लगातार बढ़ती स्थिति से मुझे मुक्त करने के लिए नीतीश कुमार जी धन्यवाद। मैं आपको किसी भी कीमत पर बिहार का सीएम बनने की आपकी महत्वाकांक्षा के लिए शुभकामना देता हूं।”

पीके ने बोला थैंकयू

प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट कर कहा,

Advertisment

“धन्यवाद @NitishKumar। बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी को बनाए रखने के लिए आपको मेरी शुभकामनाएं। भगवान आपका भला करे ।??”

Advertisment

Advertisment
सदस्यता लें