President Kovind now in controversies over Netaji Subhash Chandra Bose’s picture
नई दिल्ली, 25 जनवरी 2021. केंद्र की भाजपा सरकार का अचानक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर प्यार उमड़ आया है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव निकट हैं और भाजपा अपने पितृ पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भूलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की माला जप रही है। लेकिन अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President of India) नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र को लेकर विवादों में घिर गए हैं।
दरअसल बीती 23 जनवरी को राष्ट्रपति भवन कार्यालय (Rashtrapati Bhavan) द्वारा एक चित्र पोस्ट करते हुए ट्वीट किया गया –
“राष्ट्रपति कोविंद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति भवन में उनके चित्र का अनावरण किया।“
इस चित्र का संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने ट्वीट किया है –
“क्या भारत के राष्ट्रपति द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का या अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी के चित्र का अनावरण किया गया है, जिन्होंने परदे पर नेताजी की भूमिका निभाई है?
यही कारण है कि शिक्षा मायने रखती है।“
कांग्रेस ने ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है।
Is the portrait unveiled by the President of India that of Netaji Subhas Chandra Bose or of actor Prosenjit Chatterjee who played the role of Netaji on screen?
This is why education matters. https://t.co/XId3plWjEo
— West Bengal Congress (@INCWestBengal) January 25, 2021

हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें