/hastakshep-prod/media/post_banners/s6KWSjzgkf42NT2sAbu2.jpg)
Prime Minister, Education Minister, quit stubbornness, save children: Priyanka's plea
नई दिल्ली, 14 अप्रैल 2021, देश में बढ़ते कोरोना कहर के बीच एक बार फिर कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री से सीबीएसई परीक्षाएं निरस्त करेन की गुहार लगाई है।
प्रियंका गांधी ने #cancelboardexam2021 हैशटैग के साथ एक चित्र जिस पर "मान जाओ, प्रधानमंत्री जी, शिक्षा मंत्री जी, ज़िद्द छोड़ो, बच्चों को बचाओ" को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया,
"मैंने पिछले दिनों से CBSE के कई सारे छात्र-छात्राओं की बात सुनी है। कोरोना की दूसरी लहर की भयावह स्थिति में कोई चर्चा बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा पर चर्चा के बिना अधूरी है।
प्रधानमंत्री जी, शिक्षामंत्री जी छात्र-छात्राओं के मन की बात सुनो। जिद्द छोड़ो और #cancelboardexam2021"
Corona virus In India
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पिछले दिनों सरकार से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था और निर्णय लेने से पहले सभी हितधारकों से परामर्श करने की सलाह दी थी।