Prime Minister pays tribute on the death anniversary of Sardar Patel
नई दिल्ली, 15 दिसम्बर 2019. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 69वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट किया,
“महान सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। अपने देश के प्रति उनकी असाधारण सेवा से हम हमेशा से प्रेरित हैं।”
देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल का निधन (Death of Sardar Patel) 15 दिसंबर 1950 को हुआ था।
भारत के लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध पटेल का कई रियासतों का भारत में विलय कराने में बहुत योगदान था।
यह भी पढ़ें
सरदार पटेल की जयंती, जिन्होंने ‘हिन्दु राज्य की बात को पागलपन भरा विचार’ कहा था, मोदी देंगे श्रद्धांजलि
40 रुपये का सरदार पटेल का कोट और 4.31 करोड़ रुपये का प्रधानसेवक का कोट !
कांग्रेस के बड़े नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल ने RSS पर देशद्रोह का आरोप लगाया था !
संघ-मोदी बेहूदा तर्क दे रहे हैं कि पटेल किसी दल की थाती नहीं हैं, जब स्वाधीनता संग्राम चल रहा था तो संघ कहाँ सोया हुआ था ?
पूर्वी बंगाल के हिंदू शरणार्थियों से बांग्लादेश की आजादी की कीमत वसूल रहा संघ परिवार
धर्मनिरपेक्षता और जन-क्रांति ही भारत की अभीष्ट अभिलाषा है, मोदी और संघ परिवार इसमें फिट नहीं हैं
सरदार पटेल बनाम झूठों के संघी सरदार
Leave a Comment