Advertisment

देश के हाथ में कटोरा थमाने पर उतारू प्रधानमंत्री, गरीबों का सबसे बड़ा दुश्मन है मोदी ?

author-image
hastakshep
06 Sep 2020
New Update
कोराना काल में नीरो की बंशी

यह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प का समय

Advertisment

Prime Minister to take the bowl in the hands of the country. This is the time of resolve to overthrow the Modi government

जो लोग रोजी रोटी की समस्या कोरोना काल तथा कोरोना वायरस मरने की वजह पूरी दुनिया में महामारी फैलने की बात कर मोदी सरकार को क्लीन चिट दे रहे हैं, क्या वे यह भी संमझ रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रियों, किसी सांसद, विधायक या फिर किसी ब्यूरोक्रेट्स का कोई खर्च कम हुआ है। क्या किसी पूंजीपति की किसी अय्याशी में कोई कमी हुई है। मर तो आम आदमी मर रहा है। कुछ लोग नौकरी जाने से तनाव में मर रहे हैं तो कुछ भुखमरी से। कुछ कोरोना से मर रहे हैं तो कुछ लॉकडाउन में पैदा हुई गंभीर बीमारी से।

Corona has not come from abroad nor from any poor house. The Modi government is responsible for Corona.

Advertisment

जो लोग कोरोना को महामारी बता रहे हैं वे यह भी समझें कि कोरोना विदेश से आया है न कि किसी गरीब के घर से। 30 जनवरी को हमारे देश में कोरोना का पहला केस आ गया था। उसके बाद यदि कोरोना को रोकने के कारगर प्रयास नहीं हुए तो इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है।

यदि सरकार कोरोना को रोकने के प्रति गंभीर होती तो गुजरात में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यक्रम नमस्ते ट्रंप (Namaste Trump) न होता। दिल्ली में तब्लीगी जमात का कार्यक्रम न होता। ताली और थाली बजवाने के बजाय कोरोना को रोकने के कारगर प्रयास होते।

India is going to be number one in the corona infection case
Advertisment

हां ! मोदी सरकार ने दूसरे देशों से तुलना कर अपने भोंपू मीडिया से यह जरूर कहलवाना शुरू जरूर कर दिया कि मोदी ने लोगों को बचा लिया। आज की तारीख में भारत कोरोना संक्रमण मामले नम्बर एक बनने जा रहा है। कोई चैनल या फिर अखबार यह बोलने या फिर लिखने का साहस नहीं कर पा रहा है कि मोदी ने लोगों को मरवा दिया। हर क्षेत्र में काम धंधे ठप्प हो गए हैं। और मोदी सरकार है कि इस संकट के समय में गरीबों की मदद करने के बजाय मारने पर उतारू है। दिल्ली में रेलवे ट्रैक के करीब 72 किलोमीटर तक झुग्गी झोंपड़ी को उजाड़ने पर तुली है। बाकायदा सुप्रीम कोर्ट से इनको खाली करने का आदेश दिलवा दिया है।

गरीबों का सबसे बड़ा दुश्मन है मोदी | Modi is the biggest enemy of the poor

CHARAN SINGH RAJPUT, चरण सिंह राजपूत, लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। HARAN SINGH RAJPUT, चरण सिंह राजपूत, लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।

Advertisment

जो लोग मोदी को गरीब का बेटा बोलकर बचाव करते हैं, वे यह भलीभांति संमझ लें कि यह व्यक्ति गरीबों का सबसे बड़ा दुश्मन है। इनके दोस्त अडानी और अम्बानी जैसे लोग हैं। जाति और धर्म के नाम पर कब तक बंटोगे। अपने बच्चों की जान और भविष्य के बारे में सोचो। न नौकरी, न धंधा, न सुरक्षा, न पेंशन, न स्वास्थ। यह स्थिति हो गई है लोगों की। इस परिस्थिति के लिए में देश के विपक्ष को भी बराबर का जिम्मेदार बताता हूं।

जो लोग इन परिस्थितियों में कमजोर पड़कर गलत कदम उठा रहे हैं वे हिम्मत रखकर यह सोचें कि यह देश पूंजीपतियों, राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स के बाप का नहीं है। इस देश के हर संसाधन पर हर किसी का बराबर का हक है। आज यदि किसी व्यक्ति या उसके परिवार के भूखे मरने की नौबात आ गई है तो समझो कि किसी न किसी ने तुम्हारा हक जरूर मार रखा है।

हर परिस्थिति का सामना करने वाला ही सफल व्यक्ति माना जाता है। लड़ो अपने हक के लिए। यदि भूखे मरने की नौबत आ गई है तो छीन लो उस व्यक्ति से जिसने दूसरों का हक मार रखा है। यह समय इंक़लाब करने का है कमजोर होने का नहीं। जो लोग देश को नहीं चला पा रहे हैं उन्हें खदेड़ने की योजना बनाओ। जो लोग देश चला सकते हैं। किसान मजदूर के साथ ही अंतिम व्यक्ति तक काम कर सकें ऐसे लोगों को बढ़ावा दें।

चरण सिंह राजपूत

Advertisment
सदस्यता लें