योगी सरकार को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद प्रियंका का यूपी सरकार पर हमला-जनता की पीड़ा असहनीय हो चुकी है

author-image
hastakshep
13 May 2021
योगी सरकार को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद प्रियंका का यूपी सरकार पर हमला-जनता की पीड़ा असहनीय हो चुकी है

नई दिल्ली, 13 मई 2021. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि कोविड से लड़ने का सच उच्च न्यायालय में उजागर हो गया है।

श्रीमती गांधी ने कहा कि महामारी केवल और अधिक टेस्ट और चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता के साथ लड़ी जा सकती है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा,

"हाई कोर्ट में उप्र सरकार का हलफनामा प्रदेश में कोरोना से लड़ने की असल कहानी बयां करता है। टेस्ट कम हो रहे हैं। एंबुलेंस तक की व्यवस्था सही नहीं है। ऑक्सीजन व दवाई संबंधी जानकारी ही नहीं है। सरकार को कब ये एहसास होगा कि कोरोना से लड़ाई झूठ से नहीं, ज्यादा टेस्टिंग सुविधाओं की उपलब्धता, घर-घर वैक्सीन से ही संभव है।"

उनकी टिप्पणी के एक दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी आदित्यनाथ सरकार को कोविड उपचार सुविधाओं और मौतों की संख्या के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य छिपाने और जीवन रक्षक उपकरणों और दवाओं के साथ अस्पतालों के विवरण प्रस्तुत करने के पहले के आदेशों का पालन करने में विफल रहने के लिए फटकार लगाई थी।

Smt Priyanka Gandhi's Tweet

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने कहा

“खबरों के अनुसार बलिया, गाजीपुर में शव नदी में बह रहे है और उन्नाव में नदी के किनारे सैकड़ों शवों को दफना दिया गया है।

लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, कानपुर जैसे शहरों में मौत के आंकड़े कई गुना कम करके बताए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में हद से ज़्यादा अमानवीयता हो रही है।

सरकार अपनी इमेज बनाने में व्यस्त है और जनता की पीड़ा असहनीय हो चुकी है। इन मामलों पर उच्च न्यायालय के न्यायधीश की निगरानी में तुरंत न्यायिक जाँच होनी चाहिए।“

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1392757156798107648

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1392708839464607748

Subscribe