लखनऊ, 18 अक्तूबर 2020. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर भाजपा सरकार को घेरते हुए प्रश्न किया है कि बलिया की घटना में बीजेपी सरकार किसके साथ खड़ी है?
Advertisment
प्रियंका ने एक खबर का लिंक पोस्ट किया, जिसके मुताबिक भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह और उनके पुत्र कथित रूप से समर्थकों के साथ आधी रात को लखीमपुर जिले के मोहम्मदी पुलिस स्टेशन पहुंचे और छेड़छाड़ के मामले में बंद एक भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर हंगामा खड़ा कर दिया।
Advertisment
खबर के मुताबिक सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पार्टी कार्यकर्ताओं को आरोपियों को रिहा करने के लिए ताला खोलने के लिए सुना जा सकता है। पुलिसकर्मी उत्तेजित बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके और विधायक और उनके समर्थक आरोपी को लेकर चले गए।
Advertisment
प्रियंका ने ट्वीट किया -
Advertisment
“क्या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस ‘मिशन’ के तहत हो रहा है? बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ? ”
Advertisment
बलिया की घटना को लेकर प्रियंका ने लगातार ट्वीट करके पूछा,
Advertisment
“बलिया की घटना में बीजेपी सरकार किसके साथ खड़ी है?
खबरों के अनुसार अफसरों के सामने हत्या करने के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में था मगर वह फरार हो गया। अभी तक पकड़ा नहीं गया। बीजेपी विधायक खुलकर आरोपी के साथ खड़ा है।
@narendramodi @JPNadda @AmitShah क्या आप अपराधी के साथ खड़े इस विधायक के साथ हैं?”