Priyanka Gandhi attacks Modi government, this time a barrage of excuses
नई दिल्ली, 05 मार्च 2021। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा है कि सरकार जनता को लगातार महंगाई के दलदल में ढकेल रही है इसलिए लोगों को महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने के पार्टी के अभियान से जुड़ना चाहिए।
#SpeakUpAgainstPriceRise हैशटैग के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया,
“महंगाई बढ़ने पर भाजपा सरकार के बहाने। सर्दी के कारण दाम बढ़े, पिछली सरकारों का दोष, लोग कम यात्रा करें इसलिए टिकट के दाम बढ़े। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर हमारा नियंत्रण नहीं है। आमजन की परेशानी को किया दरकिनार, इस बार बहानों की बौछार।”
महंगाई बढ़ने पर भाजपा सरकार के बहाने
?सर्दी के कारण दाम बढ़े
?पिछली सरकारों का दोष
?लोग कम यात्रा करें इसलिए टिकट के दाम बढ़े।
?पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर हमारा नियंत्रण नहीं है।आमजन की परेशानी को किया दरकिनार
इस बार बहानों की बौछार#SpeakUpAgainstPriceRise— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 5, 2021
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें