संत रविदास ने जो धर्म सिखाया वही सच्चा धर्म- प्रियंका गांधी

author-image
hastakshep
27 Feb 2021
संत रविदास ने जो धर्म सिखाया वही सच्चा धर्म- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं संत शिरोमणि रविदास महाराज की जन्मस्थली

वाराणसी के शीर गोवर्धन जन्मस्थली पहुंचकर कांग्रेस महासचिव ने किया दर्शन और हुईं सत्संग में शामिल

पिछले साल भी कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी पहुंची थीं सन्त रविदास जन्म स्थली

सच्चा धर्म सिर्फ धर्म होता है उसमें राजनीति नहीं होती- प्रियंका गांधी

आपसी प्रेम व सद्भाव और एक दूसरे की सेवा की ख्वाहिश राजनीति में भी कायम रहे- प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Sant Ravidas Temple in Varanasi

वाराणसी/लखनऊ 27 फरवरी 2021। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी उप्र श्रीमती प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi, general secretary and in-charge of All India Congress Committee, UP) आज सन्त शिरोमणि रविदास जयन्ती के मौके पर वाराणसी स्थित संत रविदास की जन्मस्थली शीर गोवर्धन पहुंचीं। एयरपोर्ट से लेकर रास्ते भर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम और तांता लगा रहा।

कांग्रेस महासचिव ने शीर गोवर्धन पहुंचकर सन्त रविदास के दर्शन किये और सत्संग में शामिल हुईं। पिछले साल भी श्रीमती प्रियंका गांधी संत शिरामणि के जन्म स्थान पहुंचकर दर्शन किया था। 

इस मौके पर श्रीमती गांधी ने कहा कि आज यहां आकर आप सब उपस्थित हैं आप सबके सामने यहां बैठकर संत श्री निरंजन दास जी महाराज जिन्होने स्वागत किया। आज संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज जी की जयंती आप मना रहे हैं। इस बात पर मुझे बहुत खुशी हुई। संत निरंजन दास जी महाराज से मेरा दिल से लगाव है और आज यहां आपके सामने खड़े होकर मैं सिर्फ दो बातें कहना चाहती हूं कि संत रविदास जी ने जो धर्म सिखाया- वह सच्चा धर्म था, सच्चा धर्म है और उस धर्म को धारण करते हुए उसको आप निभाते हैं। वह एक सरल धर्म है। क्योंकि सच्चा धर्म हमेशा सरल धर्म होता है उसमें कोई राजनीति नहीं होती, कोई भेदभाव नहीं होता, किसी का संप्रदाय नहीं देखा जाता, जाति नहीं देखी जाती सिर्फ इन्सानियत देखी जाती है और वह सच्चा धर्म जो होता है, जब आप दिल में उस धर्म को धारण करते हैं तो आपके दिल में, आपके मन में- दया का भाव, करुणा का भाव, सच्चाई का भाव और सेवा का भाव जागृत होता है। इसीलिए वह सच्चा धर्म कहलाया जाता है। जो सच्चा धर्म होता है वह कभी बैर नहीं रख सकता, कभी लोगों को अलग नहीं कर सकता, लोगों को तोड़ नहीं सकता। उसका स्वभाव यही होता है कि आपके मन को शीतल बनाता है, मन में करूणा जगाता है और लोगों को आपस में भाइयों की तरह, बहनों की तरह जोड़ता है।

Priyanka Gandhi Sant Ravidas Temple in Varanasi

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मेरे आने पर जब मैं बैठी थी, उस समय जो वक्ता जी कह रहे थे आप सबका धन्यवाद यहां आने के लिए। लेकिन मैं आज सबको धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि आपने इस देश में सच्चा धर्म कायम रखा है और इसके पीछे न कोई राजनीति है और न कोई मकसद है। यह वह धर्म है जो संत रविदास महाराज जी ने सिखाया कि सबकी सेवा होनी चाहिए, सबको अन्न मिलना चाहिए, सबको छत मिलना चाहिए और रोज-रोज आपका समाज इस धर्म को निभा रहा है। लोगों की मदद कर रहा है। जिसके पास कुछ नहीं है उनको आप मदद करते हैं आप सेवा करते हैं।

श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं जानती हूं कि जब पिछले साल कोरोना शुरू हुआ, तब मेरी कोशिश थी कि उत्तर प्रदेश के जो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं वह भी लोगों की, जनता की सेवा करें। खासतौर से जब लॉकडाउन हुआ था और तमाम लोग घर के लिए अपने गांव के लिए शहरों से पैदल रवाना हुए। उस समय भी जब हमारे लोगों ने रसोइयां खोलीं, सेवा की। तब आपका जो समाज है जहां-जहां आपके समाज के लोग थे आपने बहुत मदद की। इसके लिए भी मैं धन्यवाद देना चाहती हूं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मेरी आशा है कि संत शिरोमणि रविदास महाराज जी की जो ख्वाहिश थी कि आपसी प्रेम व सद्भाव हो और एक दूसरे की सेवा की जाए। यह ख्वाहिश राजनीति में भी कायम रहे। मेरी तरह जो लोग राजनीति में आते हैं, वह इसी सेवा भाव से देश की सेवा करें। एक बार मैं आप सबको बहुत बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं। आज आपका खास त्यौहार है, खास दिन है। आप सब यहां श्रद्धा पूर्वक आए हैं। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं, धन्यवाद देती हूं कि आपने इस देश में यह धर्म कायम रखा और अपने दिल में धारण रखा। बहुत-बहुत धन्यवाद। जय गुरुदेव।

Subscribe