/hastakshep-prod/media/post_banners/s6KWSjzgkf42NT2sAbu2.jpg)
Priyanka Gandhi told Nishank, 'Amazing that CBSE will conduct the exam'
नई दिल्ली, 11 अप्रैल 2021. सीबीएसई बोर्ड (Cbse board) ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि वह मई में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करेगा, जिसपर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर इसे 'चौंकाने वाला' निर्णय बताया है।
उन्होंने कहा कि माता-पिता की ओर से इस बारे में 'आशंका' व्यक्त किए जाने के बावजूद सीबीएसई ने परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है।
श्रीमती गांधी ने कहा कि ये 'आशंकाएं' अनुचित नहीं हैं, इसलिए परीक्षा रद्द की जानी चाहिए।
उसने अपने पत्र में कहा,
"बड़े पैमाने पर और भीड़-भाड़ वाले परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व्यावहारिक रूप से असंभव होगा। इसके अलावा, वायरस के प्रसार को देखते हुए, यह सिर्फ उन छात्रों के लिए नहीं है जो जोखिम में होंगे। लेकिन उनके शिक्षक, पर्यवेक्षक और परिवार के सदस्य जो उनके साथ संपर्क में हैं, उनके लिए भी जोखिम है। अगर कोई भी सेंटर हॉटस्पॉट के रूप में साबित हुआ तो, सरकार और सीबीएसई बोर्ड को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा"
"यह केवल इन बच्चों का शारीरिक स्वास्थ्य नहीं है, बल्कि उनके मनोविज्ञान के बारे में भी है जिसका गहरा प्रभाव हो सकता है। वे पहले से ही परीक्षा के भारी दबाव का सामना करते हैं, इसके अलावा, वे अब उन परिस्थितियों से डरेंगे जिनमें वे होंगे।"