Priyanka Gandhi’s advisor will build Mamta’s government in Bengal!
नई दिल्ली, 11 मार्च 2021. कांग्रेस अपनी स्थापना के समय से अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिन रात मेहनत करके कांग्रेस का गौरव लोटाना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस में छिपे हुए संघी बीच बीच में खुलकर सामने आ जाते हैं।
पं. बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस वाम मोर्चा के साथ गठबंधन बनाकर लड़ रही है, लेकिन अब प्रियंका गांधी के सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनवाना चाहते हैं।
दरअसल तृणमूल प्रमुख पर कथित हमले के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया,
“दीदी को मारने के लिये सारे “दैत्य”
इकट्ठा हो गये हैं,अब फ़ैसला जनता को करना है कि बंगाल में देवीराज या दैत्यराज.
@MamataOfficial”
अब आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट का निहितार्थ तो यही है कि बंगाल की जनता तृणमूल और भाजपा में से किसी को चुनें। तो क्या बंगाल में कांग्रेस खामख्वाह मजे लेने के लिए चुनाव लड़ रही है ? कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए। यही हाल रहा तो कांग्रेस का भगवान भी मालिक नहीं है।
दीदी को मारने के लिये सारे “दैत्य”
इकट्ठा हो गये हैं,अब फ़ैसला जनता को करना है कि बंगाल में देवीराज या दैत्यराज. @MamataOfficial— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) March 11, 2021
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें