Priyanka Gandhi's attack on Arnab-BJP, caught anti-nationalists claiming nationalism
श्रीमती प्रियंका गांधी का ट्वीट
Mrs. Priyanka Gandhi's tweet
प्रियंका ने ट्वीट किया -
“देश की सुरक्षा से जुड़ी अतिगोपनीय बातें एक पत्रकार को बताई गईं। हमारे देश के वीर जवान शहीद हुए। पत्रकार कहता है ‘हमें फायदा होगा’। राष्ट्रवाद का दावा करने वाले राष्ट्रद्रोही कारनामे करते हुए पकड़े गए। यह बहुत गम्भीर मामला है। इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।“
उन्होंने ट्वीट किया -
“एक तरफ ये सरकार किसानों की सुन नहीं रही दूसरी तरफ जवानों की जिंदगी से खेल रही है। जय जवान जय किसान हमारे देश का नारा है। सिर्फ इसे बार बार दोहराने से काम नहीं चलेगा, इस पर क़ायम रहना देश के शहीदों के प्रति हर नेता का नैतिक फर्ज है।“