Advertisment

प्रियंका ने कहा नदियों को बड़े पूजीपतियों-ठेकेदारों के चंगुल से निकालकर निषादों को इनके उपयोग का हक मिले

author-image
hastakshep
20 Mar 2021
नदी अधिकार यात्रा शुरू, प्रयागराज के बसवार से बलिया के माझी घाट तक चलेगी यात्रा

Advertisment

नदी अधिकार यात्रा का 20वां दिन

Advertisment

लखनऊ, 20 मार्च 2021. कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में प्रयागराज से बलिया के बीच जारी कांग्रेस की नदी अधिकार यात्रा के 20वें दिन ट्वीट करके पदयात्रियों का हौसला बढ़ाया है।

Advertisment

श्रीमती गांधी ने सिलसिलेवार ट्वीट (Smt Priyanka Gandhi's Tweet ) किया

Advertisment

“यूपी कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग विभाग की नदी अधिकार यात्रा 19 दिन से 418 किमी चलकर निषाद समाज के बीच जाकर उनके हक की आवाज उठा रही है। निषाद नदियों के राजा और रक्षक हैं। नदी के संसाधनों पर उनका हक है।

Advertisment

निषाद समाज के गांव-गांव से एक ही आवाज उठ रही है कि उनकी सुख-दुख की साथी नदियों के संसाधनों बालू, मछली, नदी किनारे की जमीन इत्यादि के इस्तेमाल को बड़े पूजीपतियों-ठेकेदारों के चंगुल से निकालकर निषादों को इनके उपयोग का हक मिलना चाहिए।

Advertisment

ये उनकी जीविका का सवाल है और हम निषाद समाज की जीविका के हक को दिलाने की लड़ाई पूरी प्रतिबद्धता से लड़ेंगे।

Advertisment

..यात्रा की अगुवाई कर रहे देवेंद्र निषाद, कुंवर निषाद (विधायक) वंदना निषाद व यात्रा में शामिल सभी साथियों का मैं दिल से धन्यवाद करती हूँ।“

नदी अधिकार यात्रा के जरिए कांग्रेस ने प्रदेश के बड़े अति पिछड़ा वर्ग मल्लाह, बिंद, केवट निषाद के साथ सीधा संपर्क स्थापित किया है।

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1373133547184164866

Advertisment
सदस्यता लें