/hastakshep-prod/media/post_banners/ylbMTcIk30VhtEBA1lx8.jpg)
Priyanka objected to Yogi Adityanath's Tughlaqi decree, said that this rule will also kill many
नई दिल्ली, 22 अप्रैल 2021. पूरे देश में ऑक्सीजन की बढ़ती किल्लत के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के एक तुगलकी फरमान पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने कहा है कि ये नियम भी कइयों की जान ले लेगा।
दरअसल Yogi Adityanath Office द्वारा कल ट्वीट किया गया था कि
“अति गंभीर परिस्थिति को छोड़कर किसी भी इंडिविजुअल व्यक्ति को ऑक्सीजन की आपूर्ति न की जाए। केवल संस्थागत आपूर्ति ही होगी: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज”
इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट पोस्ट करते हुए प्रियंका गांधी ने ऐतराज जताते हुए अपने सत्यापित फेसबुक पेज पर लिखा –
“अस्पतालों में बेड नहीं है। ऐसे में होना ये चाहिए था कि होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंदों के लिए सरकार व्यवस्था बनाकर ऑक्सीजन उपलब्ध कराए। लेकिन लोग घर के लिए ऑक्सीजन नहीं ले जा पाएंगे जैसा आदेश तो कई गंभीर मरीजों की सांसें रोक देगा।
सीएमओ की चिट्ठी जैसा ही ये नियम भी कइयों की जान ले लेगा। कृपया इस नियम को रद्द कर दीजिए।”
इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने एक और नया फरमान जारी किया है कि डॉक्टर के पर्चे व आधार कार्ड पर ऑक्सीजन दें। अब अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो पहले डॉक्टर को खोजे, फिर आधारकार्ड खोजे और अगर आधार कार्ड नहीं बना है, या समय पर नहीं मिल रहा है तो बिना ऑक्सीजन के मौज करिए।
अस्पतालों में बेड नहीं है। ऐसे में होना ये चाहिए था कि होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंदों के लिए सरकार व्यवस्था बनाकर...
Posted by Priyanka Gandhi Vadra on Wednesday, April 21, 2021