Priyanka questions the government on the death of 500 teachers engaged in the duty of UP Panchayat elections
लखनऊ, 29 अप्रैल 2021. कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बरपा रही है, लेकिन केंद्र और यूपी सरकार कह रही हैं सब चंगा सी। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी पंचायत चुनावों की ड्यूटी में लगे लगभग 500 शिक्षकों की मृत्यु की खबर को डरावना बताते हुए सभी शिक्षकों के परिवारों को 50 लाख रु मुआवाजा व आश्रितों को नौकरी की माँग का पुरजोर समर्थन किया है।
Smt Priyanka Gandhi's Tweet
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया
यूपी पंचायत चुनावों की ड्यूटी में लगे लगभग 500 शिक्षकों की मृत्यु की खबर दुखद और डरावनी है।
चुनाव ड्यूटी करने वालों की सुरक्षा का प्रबंध लचर था तो उनको क्यों भेजा?
सभी शिक्षकों के परिवारों को 50 लाख रु मुआवाजा व आश्रितों को नौकरी की माँग का मैं पुरजोर समर्थन करती हूँ।
स्वतंत्र पत्रकार रणविजय सिंह ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने CM योगी आदित्यनाथ और राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिख पंचायत चुनाव की मतगणना को टालने का अनुरोध किया है।
संघ ने पंचायत चुनाव के बीच कोरोना से मरने वाले 706 शिक्षक/कर्मचारियों की लिस्ट भी जारी की है।