/hastakshep-prod/media/post_banners/lKKw2hWoSZyACr66GqUR.jpg)
Priyanka released the video and told the insensitive government that this is not the time for politics, let the workers go
नई दिल्ली, 17 मई 2020. कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने संवेदनहीन भाजपा सरकार से वीडियो संदेश के जरिए अपील की है कि ये राजनीति का समय नहीं है, मजदूरों को जाने दें।
एक वीडियो संदेश जारी करते हुए प्रियंका ने ट्वीट किया –
“आदरणीय मुख्यमंत्री जी, मैं आपसे निवेदन कर रही हूँ, ये राजनीति का वक्त नहीं है। हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हजारों श्रमिक, प्रवासी भाई बहन बिना खाये पिये, पैदल दुनिया भर की मुसीबतों को उठाते हुए अपने घरों की ओर चल रहे हैं। हमें इनकी मदद करने दीजिए। हमारी बसों को परमीशन दीजिए।“