Priyanka was angry at the arrest of resident doctors in Jhansi, said that this is the model of the UP government, arrest those who served the public.
लखनऊ, 24 मई 2021. उत्तर प्रदेश के झांसी में में मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ पुलिस की धक्का- मुक्की पर कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा का गुस्सा फूट पड़ा है।
प्रियंका गांधी ने झांसी में रेजिडेंट डॉक्टरों की गिरफ्तारी की वीडियो क्लिप शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा –
“यूपी सरकार का यही मॉडल है:
जरूरत पड़ने पर खुद तो गायब रहो और केवल झूठा प्रचार करो, लेकिन जिन्होंने जनता की सेवा की उनको गिरफ्तार करो, उनके साथ धक्का- मुक्की करो।
आज झांसी में मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ पुलिस ने इसलिए धक्का- मुक्की की और कुछ रेजिडेंट डॉक्टरों को गिरफ्तार भी कर लिया क्योंकि उन्होंने ये 3 मांगें वहां दौरा करने गए मुख्यमंत्री के सामने रखने की कोशिश की थी-
1- लाइब्रेरी 24 घंटे खुले।
2- दवाइयां केवल प्रशासनिक दौरों के समय नहीं, बल्कि हर समय उपलब्ध कराई जाएं।
3- डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों व सफाईकर्मियों के साथ सही व्यवहार हो।
क्या गलत है इन मांगों में? मुख्यमंत्री को तो इनकी बातों को सुनना चाहिए था। आखिर क्यों इनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और कुछ रेजिडेंट डॉक्टरों को क्यों गिरफ्तार किया गया?”
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें