Priyanka's spiritual guru targets Rahul's "friends", talks of many going after RS election
Advertisment
नई दिल्ली, 10 मार्च 2020. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर प्रियंका गांधी के आध्यात्मिक गुरू समझे जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दोस्तों पर निशाना साधा है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने ट्वीट किया,
“राहुल गांधी के सभी “दोस्त” एक एक कर के कांग्रेस से दूर हो रहे हैं,राज्य सभा चुनाव के बाद और भी कई “मित्रों”
Advertisment
के जाने की चर्चा है.
@INCIndia”
राहुल गांधी के सभी “दोस्त” एक एक कर के कांग्रेस से दूर हो रहे हैं,राज्य सभा चुनाव के बाद और भी कई “मित्रों”
के जाने की चर्चा है.@INCIndia