Advertisment

व्यथित कर गया पंजाब के बेहतरीन गायक 'सरदूल सिकंदर' का यूँ चले जाना

author-image
hastakshep
25 Feb 2021
व्यथित कर गया पंजाब के बेहतरीन गायक 'सरदूल सिकंदर' का यूँ चले जाना

Advertisment

Punjabi Singer Sardool Sikander Dies At 60

Advertisment

पंजाब के एक बेहतरीन गायक 'सरदूल सिकंदर' का यूँ चले जाना व्यथित कर गया।

Advertisment

80 के दशक में सरदूल सिकंदर की आवाज और गीत पंजाब की फिजाओं में जोश और खुशियों के रंगों से लबरेज थे। अंताकवाद के दौर के बाद पंजाब का माहौल ज़ख्मों को भुलाने की कोशिश में नयी उमीदों को तलाशने की ओर बढ़ रहा था।

Advertisment

शायद ये 86 की बात है, दहशत की काली परछाईयों को मिटा कर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में माहौल को फिर से पुराने तसव्वुर में लाने के फलसफे तैयार किये जाने लगे थे।

Advertisment

एक तरह की मायूसी से सभी गुजर रहे थे। पंजाब की ज़िन्दगी के रंगों की खुशनुमा हौसले जाने किन वीरानों में खो से गये थे।

Advertisment

ज़िन्दगी की ज़िन्दादिली की मुस्कुराहटें खुद को खोज रही थीं।

Advertisment

पंजाब यूनिवर्सिटी जो हमेशा ही नयी ईबारतों की ख्वाबगाह रही, के दरखत, जिनकी छांवों में जाने कितने ही ख्यालों ने मुकद्दर तराशे, कितनी ही मोहबत्तें परवांन चढ़ीं, मायूसियों में ही जी रहे थे।

एक खलिश सी, कोफत सी होती थी।

उसी दौर में पंजाबी सभ्याचार समिति ने पहल की और पंजाबी विरसे को पुनर्स्थापित करने के लिये पंजाब के कुछ गायकों के कार्यक्रम करवाये गये।

हाकिम सूफी, दिलशाद अख्तर, सर्दूल सिकन्दर के शानदार कार्यक्रम हुये।

उसी दौर मे हरदीप सिंह भी यूनीवर्सिटी स्टूड़ेंट सेंटर, जो कैम्पस के बीचों बीच स्थित था, पे कभी कभार आ जाया करते। शंकर सहनी उन दिनों यूनीवर्सिटी के छात्र थे।

फलगुनी फिजाओं के दिनों में सर्दूल सिकंदर का कार्यक्रम ओपन एयर थिएटर में हुआ था।

उस दिन यूनीवर्सिटी जैसे एक बार फिर अपने यौवन पे थी।

आसपास के कुछ कालेज यूनीवर्सिटी के युवा भी वहां सर्दूल सिकंदर को सुनने आये।

गीतों के सिलसिले के साथ ही युवा लड़के लडकियों के बीच सर्दूल की गायकी में जैसे कोई रूह नुमायां हो गयी और माहौल में कशिश।

अमर नूरी भी साथ थी। अमर नूरी उस दिन सरसों के पीले फूलों के रंग की पंजाबी पोषाक और गुलाबी दुपट्टे में थी।

उसकी तीखी दिलकश आवाज में "मेरे नच्चदी दे खुल वाल, भाबी मेरी गुत कर दे" ने यूनीवर्सिटी की लड़कियों को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद सर्दूल से मुलाकात हुयी, बड़ी संजीदगी और अपनेपन के अधिकार से बोले कि चौधरी साहब ( हरिय़ाणा के लोगों को पंजाब में अदब से यूं ही संबोधित किया जाता है ) असी हरियाणा विच नहीं गये हजे तक, हुन साडा कोई प्रोग्राम तूसी हरियाणा विच वी कारवाओ।

ज़िन्दगी की उलझनों में ऐसा कोई अवसर कभी हो नहीं पाया मुझसे।

खैर अलविदा दोस्त। तुम्हारी संजीदगी, आवाज और अपनेपन का सरमाया बेमिसाल है।

जगदीप सिंधु

sindhu jagdeep

sindhu jagdeep. लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।

Advertisment
सदस्यता लें