पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर राहुल ने पूछे तीन सवाल, भाजपा को मिर्ची लगेगी

hastakshep
14 Feb 2020
पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर राहुल ने पूछे तीन सवाल, भाजपा को मिर्ची लगेगी

Rahul asks three questions on the anniversary of Pulwama terror attack, BJP will get chilly

नई दिल्ली, 14 फरवरी 2020. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले की पहली बरसी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीन चुभते हुए सवाल पूछ लिए हैं, जिन पर भाजपा को मिर्ची लगना स्वाभाविक है।

Rahul Gandhi on Pulwama terror attack,

राहुल गांधी ने ट्वीट किया

“आज जब हम #PulwamaAttack में हमारे 40 CRPF शहीदों को याद करते हैं, तो हमें पूछें:

  1. हमले से सबसे ज्‍यादा फायदा किसको हुआ?

  2. हमले की जांच का नतीजा क्‍या निकला?

  3. सुरक्षा में चूक की वजह से हमला हुआ, उसके लिए बीजेपी सरकार में किसे जिम्‍मेदार ठहराया गया?”

जाहिर है, राहुल के इस ट्वीट पर भाजपा को मिर्ची लगेगी और शाम होते-होते गोदी मीडिया इस ट्वीट परस चिल्ला-चिल्ली करेगा।

उधर माकपा नेता मोहम्‍मद सलीम ने कहा कि पुलवामा हमले का मेमोरियल बनाने की जरूरत नहीं हैं. उन्‍होंने कहा,

“हमें हमारी अक्षमता याद दिलाने के लिए मेमोरियल की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक चीज को हमें जानने की जरूरत है, वो ये कि इंटरनेशनल बॉर्डर्स से 80 किलो RDX दुनिया के सबसे मिलिटराइज्‍ड जोन में कैसे पहुंचा और पुलवामा में फटा। पुलवामा हमले का न्‍याय होने की जरूरत है।”

 

 

अगला आर्टिकल