Rahul asks three questions on the anniversary of Pulwama terror attack, BJP will get chilly
नई दिल्ली, 14 फरवरी 2020. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले की पहली बरसी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीन चुभते हुए सवाल पूछ लिए हैं, जिन पर भाजपा को मिर्ची लगना स्वाभाविक है।
Rahul Gandhi on Pulwama terror attack,
राहुल गांधी ने ट्वीट किया
“आज जब हम #PulwamaAttack में हमारे 40 CRPF शहीदों को याद करते हैं, तो हमें पूछें:
-
हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ?
-
हमले की जांच का नतीजा क्या निकला?
-
सुरक्षा में चूक की वजह से हमला हुआ, उसके लिए बीजेपी सरकार में किसे जिम्मेदार ठहराया गया?”
जाहिर है, राहुल के इस ट्वीट पर भाजपा को मिर्ची लगेगी और शाम होते-होते गोदी मीडिया इस ट्वीट परस चिल्ला-चिल्ली करेगा।
उधर माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि पुलवामा हमले का मेमोरियल बनाने की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने कहा,
“हमें हमारी अक्षमता याद दिलाने के लिए मेमोरियल की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक चीज को हमें जानने की जरूरत है, वो ये कि इंटरनेशनल बॉर्डर्स से 80 किलो RDX दुनिया के सबसे मिलिटराइज्ड जोन में कैसे पहुंचा और पुलवामा में फटा। पुलवामा हमले का न्याय होने की जरूरत है।”
Today as we remember our 40 CRPF martyrs in the #PulwamaAttack , let us ask:
1. Who benefitted the most from the attack?
2. What is the outcome of the inquiry into the attack?
3. Who in the BJP Govt has yet been held accountable for the security lapses that allowed the attack? pic.twitter.com/KZLbdOkLK5
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 14, 2020
We dont need a memorial to remind us of our incompetence. The only thing we need to know is how 80kg of RDX got past the international borders to the ‘most militarised zone on earth’ & exploded in #Pulwama.
Justice for #PulwamaAttack needs to be done. https://t.co/s2lcDNEkBU
— Md Salim (@salimdotcomrade) February 14, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें