गंगा किनारे रेत में दबे शवों को लेकर ने राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
Advertisment
Rahul attacks Centre over bodies buried in sands on Ganga banks.
Advertisment
नई दिल्ली, 20 मई 2021. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गंगा नदी के किनारे रेत में दबे शवों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी की 'व्यवस्था' का सिर उसी रेत में दफन है।
Advertisment
Rahul Gandhi Twitter
Advertisment
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा,
Advertisment
"
Advertisment
गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है, कि उसी रेत में सर दफ़नाए मोदी सिस्टम रहता है!"
प्रधानमंत्री पर उनका हमला उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गंगा नदी के तट पर कई शवों के दबे होने के बाद हुआ, जबकि उनमें से कई को नदी में तैरते हुए भी देखा गया था।
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों में अधजले और क्षत-विक्षत शवों की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं।